युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मुरलीगंज. मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक में मो अब्बास साह के 30 वर्ष पुत्र मो रिशाद खान ने रविवार की रात्रि घर में

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:47 PM

मुरलीगंज. मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक में मो अब्बास साह के 30 वर्ष पुत्र मो रिशाद खान ने रविवार की रात्रि घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था. बीती रात खाना खाकर घर में सोया फिर सोमवार को सुबह जब दरवाजा खुल नहीं रहा था, तो लोगों ने घर के भीतर झांक कर देखा तो अपने लूंगी के फंदे से रिशाद लटकता हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शादीशुदा था. तीन बच्चे भी हैं. पिछले कई दिनों से वह तनाव में चल रहा था. ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपने से इनकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version