19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में आज मिले 11 पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 18, दो स्वस्थ होकर घर लौटे

लोहरदगा : जिले में रविवार को ग्यारह नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उपायुक्त लोहरदगा आकांक्षा रंजन ने यह जानकारी दी कि लोहरदगा जिला में 11 अतिरिक्त कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. जिले में पाये गये संक्रमितों की संख्या अब 18 हो गयी, जिसमें दो लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

लोहरदगा : जिले में रविवार को ग्यारह नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उपायुक्त लोहरदगा आकांक्षा रंजन ने यह जानकारी दी कि लोहरदगा जिला में 11 अतिरिक्त कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. जिले में पाये गये संक्रमितों की संख्या अब 18 हो गयी, जिसमें दो लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

Also Read: दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों के लिए पांच जुलाई के बाद होंगे उपचुनाव

आज रविवार 7 जून 2020 को जिन 11 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. वे सभी कोरेंटिन केंद्र में हैं. सभी असिम्प्टोमैटिक हैं. इसका मतलब उनमें कोरोनावायरस के कोई भी लक्षण नहीं हैं. उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है. उन्हें कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उनके ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है. उनके संपर्क के व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है.

बिहार से लौटे प्रवासी मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत

लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गितिलगढ़ निवासी तथा 16 दिन पहले बिहार के गोपालगंज से साईकिल से लौटे प्रवासी मजदूर की रविवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. बताया जाता है कि गितिलगढ़ निवासी विशू टाना भगत का पुत्र सोमरा टाना भगत पिछले 20 मई को बिहार के गोपालगंज से साइकल से अपने घर लौटा था.

वह शख्स घर लौटने के बाद गांव में ही अपने घर पर रह रहा था. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सोमरा टाना भगत ने बिहार से लौटने के बाद किसी को भी अपने बाहर से आने की जानकारी नहीं दी और अपने परिवार के साथ गांव में ही रह रहा था. प्रशासन से संपर्क करने के बाद उनकी जांच होती और पॉजिटिव आने के बाद उसकी इलाज भी करायी जाती, लेकिन उसने जानकारी छुपायी.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें