14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा के भंडरा में बिजली तार की चपेट में आकर झुलसी 13 वर्षीय बच्ची, पिता ने लगाया विभाग पर गंभीर आरोप

भंडरा थाना के उदरंगी गांव निवासी इब्राहिम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री निखत खातून उर्फ खुशबू 11 हजार बिजली करंट की चपेट में आकर झुलस गयी.

लोहरदगा : भंडरा थाना के उदरंगी गांव निवासी इब्राहिम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री निखत खातून उर्फ खुशबू 11 हजार बिजली करंट की चपेट में आकर झुलस गयी. झुलसी खुशबू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. खुशबू के पिता इब्राहिम अंसारी ने भंडरा थाना में लिखित आवेदन देकर बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग की है.

थाना को दिये आवेदन में इब्राहिम अंसारी ने कहा है कि मेरी पुत्री खुशबू आलू की खेत में काम करने गयी थी. इस बीच उसकी खेत से गुजरे बिजली का तार जो पांच फीट जमीन से ऊपर है. उसके संपर्क में आकर झुलस गयी. आवेदन में कहा गया है कि भंडरा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बिजली के तार को लुंज पुंज अवस्था में छोड़ दिया गया, जिससे यह घटना घटी है.

घटना के बाद उदरंगी गांव के ग्रामीणों में बिजली विभाग की व्यवस्था को लेकर आक्रोश है. ग्रामीण खुशबू के इलाज में आ रही खर्च की मांग भी विभाग से कर रहे है. ग्रामीणों द्वारा उदरंगी स्थित बिजली पावर हाउस में ताला बंद कर दिया गया है. पावर हाउस में ताला बंद कर देने के बाद लगभग दो बजे से पूरे प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समाचार लिखे जाने तक पावर हाउस में ताला नहीं खुला था.

कार्यपालक अभियंता ने कहा: इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों के प्रतिनिधि से बात हुई है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि खुशबू के इलाज में जो भी खर्च आयेगा,

विभाग से जो भी संभव होगा वह दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए कुछ कागजी प्रक्रिया की जरूरत होती है, जो सोमवार की सुबह की जायेगी. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उदरंगी पावर हाउस में तालाबंदी की सूचना विभागीय स्तर से नहीं मिली है. भंडरा क्षेत्र में जहां भी बिजली तार लुंज-पुंज स्थिति में हैं, उसे ठीक कराने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें