15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टपक विधि से सब्जी की खेती कर उन्नति की राह पर लोहरदगा की आदिवासी महिला अजंती उरांव

लिलमणि उरांव की खेती करने के तरीके से प्रेरित होकर अजंती ने सूक्ष्म टपक विधि से सब्जी की खेती करने का निर्णय लिया. इसके लिए जायका परियोजना में अपना पंजीकरण करवाकर सूक्ष्म टपक विधि का उपकरण प्राप्त किया.

भंडरा (लोहरदगा) : अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहकर, दूसरे सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेकर अपना सपना साकार करने का उदाहरण बनी है अजंती उरांव. अजंती उरांव भंडरा प्रखंड क्षेत्र के बड़ागाई पंचायत अंतर्गत कुंडों ग्राम की निवासी है. उनके परिवार में पांच सदस्य हैं. 2017 में वह एसएचजी ग्रुप से जुड़ी है. उनके घर में पारंपरिक खेती पहले से होती थी. पारंपरिक खेती से पर्याप्त लाभ नहीं हो पा रहा था, जिससे आजीविका चलाने में परेशानी हो रही थी. ऐसे ही समय में एसएसजी से जुड़कर 50 हजार का ऋण लेकर वर्ष 2017 में टेंट हाउस का काम शुरुआत किया. टेंट हाउस से सालाना 40 से 50 हजार की आमदनी होती है. लोहरदगा जिले की अजंती उरांव ने ऋण की राशि चुकता कर दी. इसके पश्चात दूसरा ऋण एसएचजी ग्रुप से 40 हजार की ली. इस राशि से गाय खरीद कर गाय पालन करने लगी. गाय पालन से मासिक 10 हजार के लाभ होने लगा. इसी क्रम में अजंती ने देखा कि उसके गांव की लिलमणि उरांव सूक्ष्म टपक विधि से सब्जी की खेती कर रही है. लिलमणी लगभग 65 डिसमिल जमीन में कम लागत में अच्छा उपज ले रहे हैं.

लिलमणि से प्रेरित होकर शुरू की टपक विधि से खेती

लिलमणि उरांव की खेती करने के तरीके से प्रेरित होकर अजंती ने सूक्ष्म टपक विधि से सब्जी की खेती करने का निर्णय लिया. इसके लिए जायका परियोजना में अपना पंजीकरण करवाकर सूक्ष्म टपक विधि का उपकरण प्राप्त किया. इस विधि से फ्रेंच बीन, टमाटर, मिर्चा सहित अन्य फसल की खेती करने लगी. बीच के अवधि में कोरोना काल एवं लॉकडाउन के कारण 2 साल तक खेती में उसे बहुत अच्छा आमदनी नहीं हुआ. फिर भी 10 से 15 हजार का सालाना आय वह खेती से कर ली.

Also Read: ड्रैगन फ्रूट की खेती में किस्मत आजमा रहे हैं लोहरदगा के किसान

नुकसान से विचलित नहीं होना चाहिए : अजंती उरांव

इसके पश्चात भी वह हौसला बनाए रखी और निरंतर सूक्ष्म टपक विधि से खेती करते रही. अभी वह सूक्ष्म टपक विधि से मिर्च की खेती कर रही है. इससे वह लगभग 50 हजार की आमदनी कर चुकी है. अजंती बताती है कि निरंतर प्रयास से सफलता हाथ लगती है. कभी-कभार लोगों को नुकसान का भी सामना करना पड़ता है, परंतु उससे विचलित नहीं होना चाहिए और हमेशा ही अपने प्रयास को जारी रखना चाहिए सफलता अवश्य हाथ लगती है.

Also Read: लोहरदगा में अधिकारियों की लापरवाही से धान के किसानों को नहीं मिला समय पर भुगतान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें