13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा : आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

बावजूद भवन का कायाकल्प नहीं किया जा रहा है. घोड़गिरवा मिनी आंगनबाड़ी सेंटर में कुल 27 बच्चे नामांकित हैं, जिनका भविष्य केंद्र की जर्जरावस्था से धूमिल नजर आ रही है

लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पाखर पंचायत के तिसिया घोड़गिरवा आंगनबाड़ी केंद्र भवन जर्जर हो गया है. विदित हो कि वर्ष 2012 में आंगनबाड़ी केंद्र घोड़गिरवा का निर्माण कार्य कराया गया था. तब से आज तक भवन की मरम्मत नहीं कराये जाने से वर्तमान समय में केंद्र जर्जर हो गया हैं. इस केंद्र में सेविका आस्यानी मुरूम सहित 27 नामांकित नौनिहाल है.

बावजूद भवन का कायाकल्प नहीं किया जा रहा है. घोड़गिरवा मिनी आंगनबाड़ी सेंटर में कुल 27 बच्चे नामांकित हैं, जिनका भविष्य केंद्र की जर्जरावस्था से धूमिल नजर आ रही है. इस मामले को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका आस्यानी मुरूम के द्वारा बाल विकास परियोजना की महिला सुपरवाइजर मालती कच्छप के समक्ष लिखित आवेदन देकर भवन की जर्जरावस्था से अवगत कराते हुए नये भवन का निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर मांग रखी जा चुकी है. फिर भी कोई पहल नहीं हुई है.

केंद्र की स्थिति इतनी भयावह है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सेविका आस्यानी मुरूम के अनुसार एक दो बार तो भवन का प्लास्टर टूट कर गिर गया था. जिससे हल्की चोट भी आयी थी. सेविका आस्यानी मुरूम ने कहा कि यदि यथाशीघ्र नया भवन निर्माण कार्य करा दिया जाता, तो बड़ी अनहोनी से बचा जा सकता हैं.

बालू उठाव के लिये चलान निर्गत करने की मांग

सेन्हा लोहरदगा. भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी को आवेदन देते हुए बालू उठाव के लिये चालान निर्गत करने की मांग की है. इस संदर्भ में मंडल अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि बालू नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री आवास के अलावाा सरकार द्वारा संचालित कई विकास योजना प्रभावित हो रही है. वहीं दूसरी ओर लाभुकों पर आवास बनाने का दबाव हो रहा है. परन्तु बालू के अभाव में समय पर लाभुक आवास निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने अंचलाधिकारी से कहा कि बालू का चालान निर्गत करने से इस समस्या से निजात मिल सकती है और विकास योजनाएं प्रभावित नहीं होंगे तथा प्रधानमंत्री आवास के लाभुक ससमय आवास निर्माण कार्य पूरा कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें