16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2021 : लोहरदगा में बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने जतायी निराशा, जानें व्यवसायी, किसान, युवाओं की क्या है राय

Budget 2021, Jharkhand News, Lohardaga News, लोहरदगा : वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया. बजट को लेकर लोग काफी उम्मीदे लगाये थे. लोग बजट देखने के लिए टीवी से चिपके थे. बजट को किसी ने सराहा, तो किसी ने इसे महंगाई बढ़ाने वाला बजट कहा. युवा किसान राजकिशोर महतो मंटू ने कहा है कि यह बजट बहुत ही अच्छा बजट है और इसमें लोकल फॉर वोकल को स्थान मिला है. साथ ही साथ आत्मनिर्भर बनने की ओर भारत आगे बढ़ेगा. कोरोना काल में इस तरह का बजट काफी राहत देने वाला है. साथ ही स्वास्थ्य पर 35 हजार करोड़ केंद्र सरकार खर्च करेगी.

Budget 2021, Jharkhand News, Lohardaga News, लोहरदगा : वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया. बजट को लेकर लोग काफी उम्मीदे लगाये थे. लोग बजट देखने के लिए टीवी से चिपके थे. बजट को किसी ने सराहा, तो किसी ने इसे महंगाई बढ़ाने वाला बजट कहा. युवा किसान राजकिशोर महतो मंटू ने कहा है कि यह बजट बहुत ही अच्छा बजट है और इसमें लोकल फॉर वोकल को स्थान मिला है. साथ ही साथ आत्मनिर्भर बनने की ओर भारत आगे बढ़ेगा. कोरोना काल में इस तरह का बजट काफी राहत देने वाला है. साथ ही स्वास्थ्य पर 35 हजार करोड़ केंद्र सरकार खर्च करेगी.

आधारभूत संरचना पर रहा काफी जोर : अभय अग्रवाल

2021-22 का बजट आम जनता के लिए काफी लाभदायक होगा. किसानों के लिए बजट में कई प्रावधान किये गये हैं. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, लोहरदगा (Chamber of Commerce and Industries, Lohardaga) के अध्यक्ष अभय अग्रवाल ने कहा है कि यह बजट काफी राहत देने वाला है. आधारभूत संरचना में काफी जोर दिया गया है. जिससे उद्योग और व्यापार में बढ़ोतरी होगी.

युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगा बजट : राजेश महतो

चैंबर के सचिव राजेश महतो ने कहा है कि इस बजट में कोई नये कर का प्रावधान नहीं है. साथ ही काफी राहत आम जनता को मिलेगी. 75 साल से अधिक आयु वालों को पूरी तरह से राहत दी गयी है. युवाओं के लिए बजट काफी लाभकारी साबित होगा.

Undefined
Budget 2021 : लोहरदगा में बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने जतायी निराशा, जानें व्यवसायी, किसान, युवाओं की क्या है राय 3
संतुलित बजट है : चंद्रपति यादव

लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव सह वित्तीय मामलों के जानकार चंद्रपति यादव ने बजट को संतुलित बताते हुए कहा कि यह बजट कोरोना काल का बजट है. उसके बावजूद बजट में सबों के हितों का ध्यान रखा गया है. बजट में 40 करोड़ गरीब महिलाओं को मदद का प्रावधान सराहनीय है.

Also Read: Budget 2021 : आम बजट को लेकर झारखंड के सत्ता पक्ष और विपक्ष की क्या है राय लोकल फॉर वोकल को मिला स्थान

पत्थर व्यवसायी अशोक सिंह का कहना है कि बजट संतुलित है. इसमें देश की प्रगति के साथ- साथ सबों के हितों का ख्याल रखा गया है. वहीं, वनवासी कल्याण केंद्र के सह सचिव अजय पंकज ने कहा है कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत का बहुत ही अच्छा बजट है और इसमें लोकल फॉर वोकल को स्थान मिला है. कोरोना काल में आयकर में बिना फेरबदल किये इस तरह का बजट काफी राहत देने वाला है.

Undefined
Budget 2021 : लोहरदगा में बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने जतायी निराशा, जानें व्यवसायी, किसान, युवाओं की क्या है राय 4
कोरोना वैक्सीन पर जोर : मनोज जायसवाल

होटल व्यवसायी मनोज जायसवाल ने कहा है कि यह बजट सबके हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें वेतनभोगी को राहत मिलेगी. साथ ही कोरोना वैक्सीन पर 35 हजार करोड़ केंद्र सरकार खर्च करेगी. 2021-22 का बजट आम जनता के लिए काफी लाभदायक होगा. रेलवे के लिए एक लाख 10 हजार 35 करोड का प्रावधान भी किया गया है. जो विकास की गति को तेज करेगा.

75 साल से अधिक उम्र के लोगों को टैक्स से मिली राहत : व्यवसायी

व्यवसायी दिनेश अग्रवाल ने कहा कि बजट ने लोगों को निराश किया है. डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे. वहीं, छड़ और सीमेंट के व्यवसायी विनय अग्रवाल ने बजट को संतुलित बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार को आयकर में छूट देकर वेतनभोगी को मदद करनी चाहिए थी. लेकिन, फिर भी यह बजट बेहतर है. 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से अब टैक्स नही लिया जायेगा. यह सराहनीय घोषणा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें