Jharkhand News: लोहरदगा जिला परिषद परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा एवं गुमला जिले की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. सरकारी कामकाज की समीक्षा के बाद सीएम ने कहा है कि सरकारी काम कुछ अच्छा और कुछ खराब हुआ है. संतोषजनक काम नहीं पाये जाने पर सीएम नाराज भी दिखे.
लोहरदगा-गुमला जिलों की योजनाओं की हुई समीक्षा
सीएम श्री सोरेन 13 दिसंबर, 2022 को लोहरदगा जिला परिषद परिषद में राज्य स्तरीय और लोहरदगा एवं गुमला जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ लंबी समीक्षा बैठक की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में बातें तो बहुत हुई हैं. कुछ अच्छी और कुछ खराब है. जो कमियां पायी गई है उन्हें ठीक करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ कामों को पूरा करने को कहा गया है. काम नहीं होने पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: लोक संवाद में बोले CM हेमंत सोरेन- सरकारी योजनाओं से खुद भी जुड़ें और दूसरों को भी जोड़ें
कई कार्यों की हुई समीक्षा
उन्होंने अफसरों को कह दिया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अभी चला था. इसमें भी काफी काम हुआ है. इसकी समीक्षा की गई. कई जगह बेहतर काम हुआ है. मगर कुछ जगह उदासीनता ही पायी गई है, जिसे सुधार करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक को लेकर राज्य और दोनों जिलों के आला अधिकारी सुबह से ही पहुंचने लगे थे. सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त मौके पर किया गया था. मौके पर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहु, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित सभी विभागों के सचिव मौजूद थे.