16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination in Jharkhand : 18 प्लस टीकाकरण अभियान की लोहरदगा में हुई शुरुआत, डीसी बोले- खुद लें टीका और दूसरों को भी करें प्रेरित

Corona Vaccination in Jharkhand News (गोपी कुंवर, लोहरदगा) : झारखंड सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए शुक्रवार (14 मई, 2021) से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के व्यक्तियों का निःशुल्क टीकाकरण शुरू किया गया. इस मौके पर लोहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा जिले के दो केंद्र ओल्ड मेसो भवन और हटिया गार्डेन के टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित टीकाकरण केंद्रों पर अब तक पूर्व से ही 45 वर्ष की उम्र से ऊपर के लोगों निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा था. अब इन केंद्रों पर 18 वर्ष की उम्र के ऊपर के व्यक्तियों का भी टीकाकरण किया जायेगा.

Corona Vaccination in Jharkhand News (गोपी कुंवर, लोहरदगा) : झारखंड सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए शुक्रवार (14 मई, 2021) से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के व्यक्तियों का निःशुल्क टीकाकरण शुरू किया गया. इस मौके पर लोहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा जिले के दो केंद्र ओल्ड मेसो भवन और हटिया गार्डेन के टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित टीकाकरण केंद्रों पर अब तक पूर्व से ही 45 वर्ष की उम्र से ऊपर के लोगों निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा था. अब इन केंद्रों पर 18 वर्ष की उम्र के ऊपर के व्यक्तियों का भी टीकाकरण किया जायेगा.

इस मौके पर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने टीका लेने के लिए आये व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्भीक होकर वैक्सीन ले रहे हैं. यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है. टीकाकरण से किसी प्रकार का डर नहीं है और घबराने की जरूरत भी नहीं है. टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव (हल्का बुखार, इंजेक्शन की जगह पर दर्द एवं शरीर में दर्द आदि) का मतलब टीका आप पर काम कर रहा है, डरे नहीं.

डीसी श्री टोप्पो ने कहा कि टीका लगने के बाद लक्षणों से डरे नहीं. किसी भी कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित दुष्प्रभावों से निपटने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्था उपलब्ध है. पूरी मेडिकल टीम है. टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक अपने स्वास्थ्य की निगरानी के लिए टीकाकरण केंद्र पर ही रूकें. कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका का दूसरा डोज भी निर्धारित तारीख पर अवश्य लें.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 18 प्लस टीकाकरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए की वैक्सीन लगवाने की अपील
लोगों को प्रेरित करें

टीका लेने आये लोगों से डीसी श्री टोप्पो ने अपील करते हुए कहा कि आप टीका ले रहे हैं, इस अनुभव को अन्य लोगों से भी शेयर करें. उन्हें भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लेने को कहें. टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल (सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए http://selfregistration.cowin.gov.in) या आरोग्य सेतु एप से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार कार्ड अपने पास अवश्य रखें.

सभी जगह हो दिशा-निर्देशों का पालन

डीसी श्री टोप्पो ने कहा कि टीकाकरण के दौरान और टीकाकरण के बाद भी कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करना है. टीकाकरण केंद्र पर जायें, तो मास्क सही तरीके से पहनें. एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी अवश्य रखें. घर में रहने पर हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें. कोविड के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत खुद को अलग रखें. लक्षण दिखने पर तुरंत अपना कोविड जांच करायें.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें