11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine Latest News : लोहरदगा में सफाई कर्मी मनीषा को लगा पहला टीका, जिले में 114 लोगों को लगा वैक्सीन

Corona Vaccine Latest News, Jharkhand News, Lohardaga News, लोहरदगा : देशव्यापी कोरोना टीकाकरण के मद्देनजर झारखंड के लोहरदगा में भी कोरोना टीकाकरण का अभियान चला. इस अभियान का उद्घाटन जिले के डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने किया. शनिवार (16 जनवरी, 2021) को एक दिन में 114 हेल्थ वर्कर्स एवं डॉक्टर्स को टीका लगाया गया.

Corona Vaccine Latest News, Jharkhand News, Lohardaga News, लोहरदगा : देशव्यापी कोरोना टीकाकरण के मद्देनजर झारखंड के लोहरदगा में भी कोरोना टीकाकरण का अभियान चला. इस अभियान का उद्घाटन जिले के डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने किया. शनिवार (16 जनवरी, 2021) को एक दिन में 114 हेल्थ वर्कर्स एवं डॉक्टर्स को टीका लगाया गया.

शनिवार को शुरू हुए टीकाकरण के तहत जिले के 2 केंद्र कुड़ू एवं लोहरदगा में वैक्सीनेशन किया गया. कुडू केंद्र में रजिस्टर्ड एवं सूचीबद्ध लक्षित लोगों की संख्या 100 थी, जिसमें 75 लोगों ने शिरकत की तथा 66 लोगों को वैक्सीन दिया गया. 9 लोगों को विभिन्न कारणों से वैक्सीन नहीं दिया गया. वहीं, लोहरदगा सेंटर में कुल 99 लोगों की निबंधित लिस्ट बनी थी, जिसमें 48 लोग उपस्थित हुए और सभी को वैक्सीन लगाया गया. इस प्रकार कुल 199 लोगों के लक्ष्य के विरुद्ध 114 लोगों द्वारा वैक्सीन लिया गया. टीकाकरण का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित थी.

वैक्सीनेशन की शुरुआत स्वास्थ्य सफाई कर्मी मनीषा देवी को टीका देकर की गयी है. इसके बाद डॉ शंभूनाथ चौधरी और प्रशांत चौहान को दिया गया. इस अवसर पर डॉ शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लेकर मुझे खुशी हो रही है. अब तक किसी प्रकार के साइड इफेक्ट का एहसास नहीं हुआ. वैक्सीन लेने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव शरीर में महसूस नहीं हो रहा है. उन्होंने लोगों से वैक्सीन लेने में किसी प्रकार की संकोच नहीं करने की अपील की है.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान, वैक्सीन को सीएम हेमंत सोरेन ने बताया वरदान
डीसी ने कुड़ू वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण

डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कुड़ू में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया. कुड़ू में भी किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव के कोई लक्षण दिखाई नहीं पड़े. हालांकि, एहतियात के तौर पर नियमानुसार वैक्सीन लेने के 30 मिनट बाद प्रतीक्षालय में बैठकर प्रभाव का आकलन किया गया. उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति ने किसी प्रकार के दुष्प्रभाव की बात नहीं कही है.

प्रथम वैक्सीन लेने के 28 दिन बाद दूसरी डोज की बारी आयेगी. अभी वयस्कों को 0.5ml की डोज प्रति व्यक्ति दी जा रही है. कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन लेने में लोगों का उत्साह भी देखा गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन विजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ वंशीधर सेनगुप्ता, एपिडेमोलॉजिस्ट प्रशांत कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें