15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: रंगदारी के लिए घर पर पोस्टर चिपकाकर फायरिंग करने के तीन आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी आर रामकुमार द्वारा छापामारी टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. छापामारी दल द्वारा सिसई थाना क्षेत्र के पोढा निवासी रवि साहू उर्फ़ अजय जी को पोढा से तथा शिवराज साहू उर्फ बबलू साहू एवं नवल साहू को निंगनी से गिरफ्तार किया गया.

लोहरदगा: रंगदारी के लिए सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गांगुपाड़ा हरिजन मोहल्ला निवासी उपेंद्र कुमार साहू (पिता स्वर्गीय धनुषधारी साहू) के घर पर पोस्टर चिपकाने एवं गोली चलाने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में लिखित शिकायत थाने में की गयी. इसके बाद केस दर्ज किया गया. एसपी के निर्देश पर छापामारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद रवि साहू, शिवराज साहू एवं नवल साहू को अरेस्ट कर पुलिस ने जेल भेज दिया. एसपी आर रामकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

पोस्टर चिपकाकर गोली चलाने का है मामला

एसपी आर रामकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के पोढ़ा गांव निवासी 26 वर्षीय रवि साहू उर्फ अजय जी, सदर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी 27 वर्षीय शिवराज साहू उर्फ बबलू साहू एवं निंगानी कुंबाटोली निवासी 30 वर्षीय नवल साहू (पिता रामदयाल साहू) द्वारा उपेंद्र कुमार साहू के घर पर 8 मई को पोस्टर चिपकाकर एवं गोली चलाकर भय का माहौल पैदा करने का प्रयास किया गया था. उपेंद्र कुमार साहू द्वारा मामले को लेकर लोहरदगा थाने में जानकारी दी गयी थी. इसके आलोक में लोहरदगा थाना में कांड संख्या 116 / 2023 धारा 387, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Also Read: झारखंड: धारदार हथियार से युवक की हत्या, शादी समारोह में साथ लेकर गए दोस्त हैं फरार

छापामारी में तीनों आरोपी अरेस्ट

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी आर रामकुमार द्वारा छापामारी टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. छापामारी दल द्वारा सिसई थाना क्षेत्र के पोढा निवासी रवि साहू उर्फ़ अजय जी को पोढा से तथा शिवराज साहू उर्फ बबलू साहू एवं नवल साहू को निंगनी से गिरफ्तार किया गया. अपराधियों ने गोली चलाने एवं पोस्टर चिपकाने की बात स्वीकार की. घटना में प्रयुक्त देसी कट्टे को रवि साहू ने अपने घर में छुपा कर रखा था, जिसे बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों में रवि साहू का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध कांके थाने में मर्डर केस दर्ज है. छापामारी दल द्वारा अपराधियों के पास एक देसी कट्टा, तीन एंड्राइड मोबाइल एवं एक कीपैड मोबाइल तथा स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर Jh01 बी जे 6421) बरामद किया गया.

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें