19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा के कुड़ू में जलजमाव से परेशान होकर भाजयुमो ने की धानरोपनी, वि‍धायक व सरकार से जतायी नाराजगी

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने चेटर-जिंगी मुख्य पथ पर जलजमाव व सात साल बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं होने से नाराज होकर सोमवार को मुख्य पथ पर धनरोपनी की

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने चेटर-जिंगी मुख्य पथ पर जलजमाव व सात साल बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं होने से नाराज होकर सोमवार को मुख्य पथ पर धनरोपनी करते हुए राज्य सरकार व स्थानीय विधायक सह मंत्री के खिलाफ नाराजगी जतायी. बताया जाता है कि प्रखंड के चेटर मोड़ से जिंगी होते कैरो तक सड़क निर्माण कार्य पिछले सात साल से अधूरा पड़ा है.

सड़क निर्माण अधूरा रहने से जगह-जगह जलजमाव हो गया है. नतीजा मोटरसाइकिल चलाना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर हो गया है. जिंगी, तान, मकरा, एडादोन, सढ़ाबे, राहे समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाजयुमो नेताओं को दी. सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा कुडू मंडल अध्यक्ष सरजू कुमार साहू के नेतृत्व में भाजयुमो नेताओं का एक दल जिंगी गांव पहुंचा.

भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य जलजमाव स्थल पर पहुंच ग्रामीणों के साथ धनरोपनी करते हुए झारखंड सरकार का विरोध किया. भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि मुख्य पथ तीन पंचायतों की लाइफलाइन है. चेटर मोड़ से जिंगी होते कैरो तथा चट्टी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है.

लोहरदगा विधानसभा के पूर्व विधायक स्व कमल किशोर भगत के घर से 100 मीटर की दूरी पर लगभग 50 फीट तक सड़क पर जलजमाव हो रहा है, लेकिन इस तरफ न तो जिला प्रशासन और न ही विधायक सह मंत्री ध्यान दे रहे हैं. मौके पर भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी टिंकू महतो, मीडिया प्रभारी आदित्य साहू, उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, राजा गुप्ता, अमित गिरी, विकास कुमार, राजीव टाना भगत, राजेंद्र प्रसाद, सुरज प्रसाद, देउडा उरांव, निरंजन दास गोस्वामी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें