Jharkhand news: लोहरदगा में वन विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत सेन्हा के समीप से काफी मात्रा में अवैध साल की लकड़ी सहित एक पिक अप वैन को जब्त किया गया है. चावल के बोरे में भूसे भरकर इन लकड़ियों को को टिंबर लाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच वन विभाग ने इस जब्त कर लिया. जब्त लकड़ी का बाजार मूल्य करीब एक लाख रुपया बताया गया है.
वैन ड्राइवर नहीं आया पकड़ में
जानकारी के अनुसार, तस्कर जिला के तोतरो-खाम के वनों से साल वृक्षों की अवैध कटाई कर उसे ले जा रहा था. टिंगर में चिरान के लिए पिक अप वैन से ले जाने के दौरान वन विभाग की टीम ने इसे जब्त किया. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर वैन से कूदकर फरार होने में सफल रहा.
तस्करों के खिलाफ जांच पड़ताल तेज
इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि जिले वासियों को शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. लेकिन वनों के विनाश से यह कतई संभव नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ अनुसंधान जारी है और उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा. छापेमारी दल में वनरक्षी बुधदेव उरांव, राजेंद्र उरांव और पंकज कुमार आदि शामिल थे.
Posted By: Samir Ranjan.