लोहरदगा : प्रधानमंत्री आवास योजना की छठी वर्षगांठ पर निर्मित आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश, महिला लाभुकों का सम्मान, रंगोली निर्माण, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर परिषद लोहरदगा अंतर्गत विभिन्न डीपीआर के पूर्ण निर्मित 105 आवासों का गृह प्रवेश, 55 लाभुकों का पौधा, 25 महिलाओं को सम्मानित व 10 लाभुकों द्वारा रंगोली अथवा पेंटिंग का कार्य कराया गया. मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि यह मकान आपका है.
इसे स्वच्छ रखें. घर के आसपास के क्षेत्र को भी साफ रखें. स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है. सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आस पास खाली स्थान है, तो पौधरोपण करें. नगर परिषद आपके साथ है.सभी लाभुकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया गया कि पूर्व में पक्का मकान अथवा सभी मौसम में रहने योग्य आवास नहीं होने के कारण खासकर बरसात के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
बरसात के मौसम में जीवन असहज हो जाता था. पक्का मकान हो जाने से परेशानी नहीं होगी. गृह प्रवेश के अवसर पर अध्यक्ष अनुपमा भगत, उपाध्यक्ष रउफ अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार, सभी वार्ड के वार्ड पार्षद, पीएमएवाई नोडल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.