15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, बर्थडे मना रहे आठ युवकों में एक नदी में डूबा, खोजबीन जारी

Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा शहर से आठ युवक जन्मदिन मनाने चितरी कोयल नदी गए थे, जहां एक युवक नदी में डूब गया. उसकी खोजबीन जारी है. लोहरदगा शहर के हटिया गार्डन निवासी 21 वर्षीय कमलेश कुमार कोयल नदी में नहाने घुसा, लेकिन वह पानी से वापस नहीं निकला. तमाम प्रयास के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है.

Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा शहर से आठ युवक जन्मदिन मनाने चितरी कोयल नदी गए थे, जहां एक युवक नदी में डूब गया. उसकी खोजबीन जारी है. लोहरदगा शहर के हटिया गार्डन निवासी 21 वर्षीय कमलेश कुमार कोयल नदी में नहाने घुसा, लेकिन वह पानी से वापस नहीं निकला. तमाम प्रयास के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है.

बताया जाता है कि कमलेश अपने 7 अन्य दोस्तों के साथ रविवार को दोपहर में सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चितरी डांडु कोयल नदी घूमने के लिए गया था. घूमने के दौरान सभी ने मन बनाया कि कोयल नदी में नहाया जाए. इस दौरान कमलेश कुमार ने सबसे पहले कोयल नदी में डुबकी लगायी. डुबकी लगाते ही वह गायब हो गया, दोबारा वह बाहर नहीं निकला. कमलेश के सभी दोस्त उसे देखते ही रह गए और कमलेश पानी के अंदर लापता हो गया.

Also Read: झारखंड के पलामू में 24 जुलाई तक परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा, नसबंदी व बंध्याकरण पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

घटना के बाद उसके दोस्तों ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा जाल सहित अन्य माध्यमों से उसे खोजने का प्रयास किया गया, परंतु देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला. घटना की जानकारी होते ही शहर के आसपास के अन्य गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर घटना की जानकारी होते ही एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सेन्हा बीडीओ अशोक चोपड़ा, सीओ विजय कुमार, इंस्पेक्टर सरयू आनंद, अनिता भगत, रमेश तिवारी, गोवर्धन तुरी सहित पुलिस बल के जवान पहुंचे. लापता युवक की खोजबीन में जुटे रहे. देर रात तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची थी.

Also Read: झारखंड के रामगढ़ में Complete lockdown का नहीं दिखा असर, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाईं धज्जियां, देखिए तस्वीरें

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें