Jharkhand News : लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पिछले 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलायी जा रही गौरव यात्रा का रविवार को समापन हो गया. आज पद यात्रा का प्रारंभ कुड़ू प्रखंड के ग्राम पंडरा से शुरू किया गया, जो रांची कुड़ू मुख्यपथ होते हुए कुड़ू बस स्टैंड स्थित वीर बुधु भगत की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि के बाद संपन्न हो गयी. स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कुड़ू बस स्टैंड स्थित वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश पिछड़ता जा रहा है. अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है.
2024 में बीजेपी को करें सत्ता से बेदखल
झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. पूरे देश में नौकरियां समाप्त हो गई हैं. देश के युवाओं को रोजगार देने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. आम लोगों का जीवनयापन कठिन हो गया है. इसलिए इस सरकार से निजात पाने का एक ही विकल्प है 2024 में देश की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करें. इस मौके पर उपस्थित आम जनों एवं कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोहरदगा जिले में आयोजित 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. गौरव यात्रा के उद्देश्य और इसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने में सभी कांग्रेसियों ने अपना भरपूर योगदान दिया है.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: सिमडेगा के ठूठी अंबा नदी से शव बरामद, पुलिस ने छानबीन की शुरू
मोदी सरकार से बढ़ी परेशानी
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश को 75 वर्ष पूर्व आजादी दिलाने से लेकर आजादी के बाद इस देश को विकास के रास्ते पर लाने का श्रेय हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को जाता है. विभिन्न जाति, धर्म, भाषा, संस्कृति को मानने वाले सभी भारतीयों को एक सूत्र में बांधकर बिना भेदभाव के लोगों को मान सम्मान के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ने का अधिकार कांग्रेस पार्टी ने दिया है, परंतु 2014 के बाद जब से मोदी की सरकार आई है तब से आम लोगों को मुश्किल में डालने का काम किया जा रहा है.
रिपोर्ट : गोपी कुंवर, लोहरदगा