Jharkhand Crime News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू-रांची मुख्य मार्ग से बुधवार की रात्रि गश्ती के दौरान कुड़ू पुलिस ने गौवंशीय पशुओं से भरे 2 पिकअप वैन एवं दो मैजिक वाहन पकड़ा. इसमें कुल 23 अवैध गौवंशीय पशु लदे थे. ड्राइवर समेत छह तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा एसपी प्रियंका मीना को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा की ओर से कुड़ू के रास्ते भारी संख्या में गोवंशीय पशु तस्करी के लिए ले जाये जा रहे हैं. जिस पर कुड़ू थाना पुलिस ने कुड़ू में जीमा चौक के पास के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया और जांच के क्रम में इन वाहनों को ज़ब्त कर लिया.
लोहरदगा जिले की कुड़ू पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और वाहन जांच के क्रम में ड्राइवर समेत 6 पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने जब्त किए वाहनों में लदे पशुओं को कुड़ू थाना की पुलिस और प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी कुड़ू द्वारा सभी पशुओं को ग्रामीणों के जिम्मे सौंप दिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra