Jharkhand News: झारखंड के लोहरदगा जिले के पेशरार थाना अंतर्गत बुलबुल जंगल में शनिवार की शाम दूसरे दिन भी आईईडी (एम्प्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में कोबरा बटालियन के जवान तोमिन कुमार घायल हो गये. उन्हें हेलिकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट लाया गया. इसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 19 मिनट में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पूर्व शुक्रवार को भी बुलबुल जंगल में ही आईईडी ब्लास्ट में भी कोबरा के जवान दिलीप कुमार व नारायण दास घायल हो गये थे.
इन दो घटनाओं से पूर्व 20 जून 2021 को भी बुलबुल जंगल में लैंडमाइन विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गयी थी. वर्ष 2019 से अब तक आईईडी व लैंडमाइन विस्फोट की यह 31वीं घटना है. दो कोबरा जवानों के आईईडी ब्लास्ट में घायल होने के बाद अगले दिन फिर आईईडी ब्लास्ट में कोबरा का एक जवान घायल हो गया. आनन-फानन में घायल जवान को रांची हेलिकॉप्टर से लाया गया. रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Also Read: झारखंड के लोहरदगा में IED ब्लास्ट, कोबरा के 2 जवान घायल, रांची में चल रहा इलाज, नक्सल ऑपरेशन पर थी पुलिस
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हार्डकोर नक्सली रविंद्र गंझू, रंथू उराव, छोटू खेरवार व लजीम अंसारी सहित 40-50 नक्सलियों के बुलबुल जंगल में होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया था. इसी क्रम में 10 फरवरी को जंगल में रविंद्र गंझू दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी थी.
रिपोर्ट: गोपी कुंवर