Jharkhand Naxal News (गोपी कुंवर, लोहरदगा) : झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत सेरेंदाग थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल धरधरिया और पेशरार थाना क्षेत्र के लावापानी पर्यटन स्थल में 20 से अधिक पर्यटकों के साथ मारपीट, लूटपाट एवं छेड़छाड़ की घटना को उग्रवादियों द्वारा अंजाम दिया गया है.
पर्यटन स्थल लावापानी में 28 जून को करीब 20 से अधिक युवक-युवतियों से उनके मोबाइल और कैमरे छीन लिए गये एवं बुरी तरह से मारपीट किया गया. मारपीट में लोगों को गंभीर चोट भी लगी है. लूटपाट किये गये मोबाइल एवं कैमरे की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है. इस घटना को लेकर दो अलग- अलग मामला पीड़ित जितेंद्र पिता समीम भगत एवं विकास मिंज पिता बृजमोहन उरांव द्वारा करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, लोहरदगा के सेन्हा, शहर और प्रखंड क्षेत्र के 20 से अधिक युवक-युवतियां अलग-अलग टोली में लावापानी एवं धरधरिया जलप्रपात घूमने गये हुए थे. पीड़ितों के मुताबिक, यहां एक व्यक्ति काले लिबास में आया जिसके हाथ में पिस्तौल और वॉकी-टॉकी था. इसने लड़कों की पिटाई की और लड़कियों को यह कह कर बंदूक की नोक पर अपने साथ ले जाने लगा कि वह नक्सली संगठन का आदमी है और संगठन में लड़कियों की भी जरूरत होती है.
Also Read: झारखंड में अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को मिलेगी नियुक्ति, कैबिनेट ने 8 प्रस्तावों पर लगायी मुहर
पीड़ितों का कहना है कि बीच-बीच में वाकी-टॉकी से किसी से बात कर रहा था और बता रहा था कि यहां लावापानी में इतने लड़के-लड़की घूमने आये हैं. उनका मोबाइल छीन लिया है और उन्हें साथ लेकर आ रहे हैं. हालांकि, थोड़ी देर बाद वह सभी को छोड़कर उनके मोबाइल और कैमरे लेकर वहां से चला गया. पुलिस पीड़ितों से पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
इस संबंध में पेशरार थाना प्रभारी ऋषिकांत शर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम रविंद्र गंझू के दस्ते द्वारा दिया गया है. मामले को लेकर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लावापनी जलप्रपात उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण कई बार इस तरह की घटना को रविंद्र गंझू के दस्ते द्वारा अंजाम दिया जाता रहा है. पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.