16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरो व कुड़ू में हाथियों के आतंक से परेशान हैं लोग, खेतों में घुस कर फसलों को किया बर्बाद

कैरो व कुड़ू में हाथियों के आतंक से परेशान हैं लोग

jharkhand news, lohardaga news लोहरदगा : जिले के कुडू एवं कैरो थाना क्षेत्र के सीमा गितिलगढ़ जंगल में 22 हाथियों का झुंड 15 जनवरी को पहुंचा था. हाथियों का झुंड सोंस, मदरसा के रास्ते गितिलगढ़ पहाड़ पर पहुंचकर गोपाल तालाब के पास डेरा जमाये रहा. ग्रामीणों के अनुसार जंगल से भटकर आये हाथियों के झुंड में से एक हथिनी ने नवजात हाथी को जन्म दिया. डेरा जमाये हाथियों के झुंड ने कई किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया.

हनहट के किसान शिव भगत, लौकेश उरांव, सनाउल्लाह अंसारी, प्रकाश खलखो, उसमान खान, राम प्रसाद, पार्वती देवी के खेतो में लगा आलू, गेंहू, मटर आदि फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथियों का झुंड जंगल में रहने से आस पास के गांव के ग्रामीण भयभीत रहे. कोई भी जंगल की ओर नहीं जा रहा है.

सोमवार की रात हाथियों का झुंड कुडू थाना क्षेत्र के ककरगढ़ में पहुंचकर रानी टोंगरी निवासी एतवा उरांव के घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखा सारा धान खा गये और घर में रखे सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के झुंड ने एतवा उरांव के घर की दीवार को कई जगह तोड़ दिया, जिससे छत का अधिकांश एसबेस्टस बर्बाद हो गया.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें