20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day 2022: कोरोना के प्रकोप के बीच लोहरदगा में ऐसे मनेगा गणतंत्र दिवस समारोह, नहीं निकलेगी झांकी

Republic Day 2022: स्टेडियम में किसी भी आगंतुक को मास्क के बिना प्रवेश पर पाबंदी होगी. स्टेडियम में प्रवेश से पहले लोगों को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा. मुख्य समारोह में राष्ट्रीय,राज्य स्तरीय खिलाड़ियों, मेधावी छात्र-छात्राओं और कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा.

Republic Day 2022: झारखंड के लोहरदगा में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य के साथ गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के संबंध में बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहीदों, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण सुबह 8.00 बजे से 8.45 बजे के बीच किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में होगा. झंडोत्तोलन सुबह 9.15 बजे किया जाएगा. कार्यक्रम में निर्देशानुसार लोग भाग लेंगे.

राष्ट्र गान उर्सुलाइन उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा गाया जाएगा. समाहरणालय में झंडोत्तोलन 10.45 बजे पूर्वाह्न उपायुक्त द्वारा किया जाएगा. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उपविकास आयुक्त कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में झंडोत्तोलन होगा. अन्य सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान अपनी सुविधानुसार झंडोत्तोलन करेंगे. इस अवसर पर दो गज की दूरी का अनुपालन करेंगे. सभी विद्यालयों में भी प्रधानाध्यापकों द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. बीएस कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम के लिए परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाएगा. परेड में जिला पुलिस बल की 1-1 टुकड़ी, सहायक पुलिस की 01 और गृह रक्षा वाहिनी की 01 टुकड़ी सहित कुल 04 टुकड़ियां भाग लेंगी. कार्यक्रम में वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी करेंगे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के ईंट भट्ठे से छत्तीसगढ़ के 32 मजदूर कराये गये मुक्त, बस से सुरक्षित भेजे गये घर

परेड का पूर्वाभ्यास का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण उप विकास आयुक्त करेंगे. कोविड महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष झांकी प्रदर्शन का आयोजन नहीं करने का निर्णय बैठक में लिया गया. मुख्य समारोह स्थल बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम एवं अन्य प्रमुख स्थानों की सफाई एवं सजावट की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद लोहरदगा द्वारा की जाएगी. मुख्य समारोह स्थल में पेयजल की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी. मुख्य समारोह में एंबुलेंस तथा चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन के द्वारा की जाएगी. स्टेडियम में किसी भी आगंतुक को मास्क के बिना प्रवेश पर पाबंदी होगी. स्टेडियम में प्रवेश से पहले लोगों को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा. मुख्य समारोह में राष्ट्रीय,राज्य स्तरीय खिलाड़ियों, मेधावी छात्र-छात्राओं और कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा.

Also Read: Jharkhand News: बिहार से हथियार सप्लाई करने वाले भाकपा माओवादी के 4 सदस्य झारखंड से गिरफ्तार

रिपोर्ट: गोपी कुंवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें