20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लोहरदगा में हिंसक झड़प मामले की जांच के लिए SIT गठित, 14 लोगों के खिलाफ FIR, 8 की हुई गिरफ्तारी

jharkhand news: लोहरदगा के हिरही भोक्ता बगीचा में हिंसक झड़प मामले की जांच के लिए SIT गठित हुई. SDPO बीएन सिंह के नेतृत्व में इस मामले की जांच होगी. इधर, पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, वहीं 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Jharkhand news: लोहरदगा जिला के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प मामले में निष्पक्ष जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. SDPO बीएन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम इस मामले की हर पहलुओं की जांच करेगा. इस बात की जानकारी एसपी आर रामकुमार ने पत्रकारों को दिया.

8 लोगों की हुई गिरफ्तारी

एसपी श्री रामकुमार ने कहा कि अब तक इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अब तक कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही कहा कि हिरही सहित विभिन्न गांवों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही 24 घंटे पेट्रोलिंग भी की जा रही है.

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

उन्होंने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव-गांव में शांति समिति की बैठक की जा रही है. जल्द ही हर मुहल्ले में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. मौके पर एसपी ने जिले के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए किसी प्रकार की सूचना या जानकारी पुलिस प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही. कहा कि सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा.

Also Read: पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे पूर्व सीएम रघुवर दास को प्रशासन ने गांव जाने से राेका, जानें पूरा मामला

क्या है मामला

रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पथराव करने के बाद रविवार को हिरही गांव के पास दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान 10 बाइक और एक वैन को आग लगा दी गई थी. इस हादसे में एक की मौत और 12 लोग घायल हो गये थे. कई घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया था.

पूर्व सीएम रघुवर दास को गांव जाने से रोका गया

इस घटना के बाद पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पीड़ित परिवारों से मिलने गांव जाने से जिला प्रशासन ने रोक दिया था. इस पर पूर्व सीएम श्री दास नाराज होते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधे थे. वहीं, वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित और उनके परिजनों से बात कर पूरी जानकारी प्राप्त की थी.


रिपोर्टर : गोपी कुंवर, लोहरदगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें