17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में शामिल हुए सुखदेव भगत का लोहरदगा आने पर हुआ स्वागत, बोले- भाजपा में जाना उनकी सबसे बड़ी भूल

jharkhand news: भाजपा छोड़ कांग्रेस में दोबारा शामिल हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के लोहरदगा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा में जाने को अपने जीवन की सबसे बड़ी भूल बतायी. कहा कि उनके डीएनए में पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेसी हैं.

Jharkhand news: भाजपा छोड़ दोबारा कांग्रेस का दामन थामने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत बुधवार को लोहरदगा पहुंचे. यहां पहुंचने पर राजेंद्र भवन स्थित जिला कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस परिवार की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सुखदेव भगत अपने समर्थकों के साथ स्वागत समारोह में शामिल हुए. इससे पूर्व सुखदेव भगत के आवास से सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ जुलूस निकला, जो मुख्य मार्ग होते हुए राजेंद्र भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा.

भूल को सुधारने का मिला मौका

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने कहा भाजपा में शामिल होना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी. कांग्रेस में शामिल होकर इस भूल को सुधारने का मौका मिला है. कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का ह्रदय विशाल है. परिवार के सदस्यों की तरह माफ करते हुए मुझ पर विश्वास किये और पार्टी में शामिल कराया.

कांग्रेस से जाने के बाद पता चला कि क्या खोया

श्री भगत ने कहा कि उनके डीएनए में पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेसी हैं. कांग्रेस से जाने के बाद पता चला था कि उन्होंने क्या खोया. उन्हें आत्मग्लानि हुई. इसे दूरकर लोहरदगा में संगठन को धारदार बनाना है. झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. जनता को कांग्रेस से काफी उम्मीद है.

Also Read: फिर कांग्रेस के हुए डॉ प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत, प्रदेश प्रभारी बोले- इनके आने से पार्टी होगी और मजबूत
राज्य सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिले

उन्होंने कहा कि लोहरदगा के विधायक सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सूबे के मंत्री हैं और हमारे बड़े भाई धीरज प्रसाद साहू राज्यसभा सांसद हैं. उनके साथ संयुक्त रूप से मिलकर सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक को मिले उसके लिए सार्थक प्रयास किया जायेगा.

प्रशासनिक अधिकारियों पर निकाली भड़ास

श्री भगत ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वह सम्मान नहीं मिल रहा है जिनका वे हकदार है. प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्यशैली में सुधार करें और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दें. कहा कि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद धीरज प्रसाद साहू के साथ मिलकर गांव-गांव तक संगठन को मजबूत किया जायेगा. इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें