लोहरदगा, गोपी कुंवर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआईएस के लिए काम कर रहे झारखंड के लोहरदगा के युवक फैजान अंसारी को आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त पाने और उसे बढ़ावा देने के आरोप में एनआईए ने आज गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. भारी सुरक्षा के बीच लोहरदगा से उसे रांची लाया गया और एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. जांच एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन से फैजान पर शक हुआ. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी. इसके पास से कई वीडियो क्लिप, पेन ड्राइव के साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क के कई सबूत मिले हैं. इस पर आरोप है ये कई युवकों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए कार्य कर रहा था. आरोपी फैजान के घर पर अंदर से ताला लगा हुआ है और उसके परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
भारी सुरक्षा के बीच फैजान को ले जाया गया रांची
दिल्ली पुलिस, आईबी और एनआईए की संयुक्त कार्रवाई में लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र स्थित न्यू रोड मिल्लत कॉलोनी से आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पिछले 16 जुलाई से गिरफ्तार कर जांच एजेंसी लोहरदगा परिसदन में लगातार उससे पूछताछ कर रही थी. आज गुरुवार को भारी सुरक्षा के बीच सेंट्रल एजेंसी उसे अपने साथ रांची ले गयी. एनआईए की विशेष अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र है फैजान अंसारी
लोहरदगा से गिरफ्तार युवक की पहचान शहरी क्षेत्र के न्यू रोड निवासी फैजान अंसारी के रूप में हुई है. युवक की उम्र 21 वर्ष है और वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का छात्र है.
Also Read: झारखंड: बहला-फुसलाकर सात साल की मासूम बच्ची से हैवानियत, पुलिस ने अधेड़ शख्स को भेजा जेल
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था फैजान अंसारी
युवक फैजान अंसारी पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने की बात सामने आ रही है. इसके साथ-साथ इस्लामिक स्टेट के भी संपर्क में युवक था. केंद्रीय एजेंसी फैजान से पूछताछ कर रही है. पुलिस को फैजान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि और क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने के कई सबूत भी हाथ लगे हैं. इस गिरफ्तारी के बाद लोहरदगा जिले में और कई संदिग्ध पर जांच एजेंसियों की नजर है. जल्द ही और कई लोगों की गिरफ्तारी होने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गयी है.
आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप
जांच एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन से युवक पर संदेह हुआ. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी. लोहरदगा से गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस को कई वीडियो क्लिप, पेन ड्राइव के साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क के कई सबूत मिले हैं. इस पर आरोप है ये कई युवकों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए कार्य कर रहा था.
रांची की एनआईए कोर्ट में किया गया पेश
गिरफ्तार युवक के घर पर अंदर से ताला लगा हुआ है और युवक के परिजन इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. लोहरदगा से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी फैजान अंसारी को एनआईए ने लोहरदगा से ले जाकर रांची की एनआईए कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
विदेशी आतंकियों के संपर्क में था फैजान
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी गतिविधियों में शामिल युवक फैजान अंसारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान ISIS से प्रभावित हुआ था. एक डेढ़ साल से इस आतंकी नेटवर्क के कॉन्टैक्ट में फैजान आया था. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस के कॉन्टैक्ट में था. फैजान अपनी गतिविधियों को छुपाने के लिए डार्क नेट का इस्तेमाल कर रहा था.
दो महीने से लोहरदगा में था फैजान
बताया जा रहा है कि फिलहाल दो महीनों से फैजान अंसारी लोहरदगा में रह रहा था. जांच एजेंसी को उसके पास से कट्टरपंथी जेहादी से जुड़े कई मैटेरियल लैपटॉप से मिले हैं. जांच एजेंसी को उसके आईएसआईएस से जुड़े हुए कई लोगों के साथ संपर्क की जानकारी मिली है. देश ही नहीं विदेशों के लोगों से भी फैजान का कॉन्टैक्ट था. फैजान अंसारी के पिता फिरोज अंसारी बीएसएनएल में अनुबंध पर कार्यरत हैं. आतंकी फैजान लोहरदगा की मिल्लत कॉलोनी का रहनेवाला है.
ये हैं खास बातें
दिल्ली पुलिस, आईबी और एनआईए की संयुक्त कार्रवाई
आतंकी संगठन से जुड़े फैजान अंसारी को भेजा गया जेल
लोहरदगा के शहरी क्षेत्र स्थित न्यू रोड मिल्लत कॉलोनी का है फैजान अंसारी.
आतंकी फैजान अंसारी की उम्र है 21 वर्ष.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र है फैजान अंसारी.
फैजान अंसारी इंजीनियरिंग का छात्र है.
फैजान अंसारी 16 जुलाई को किया गया था गिरफ्तार
गुरुवार को भारी सुरक्षा के बीच रांची ले जाया गया.
लोहरदगा परिसदन में उससे हुई थी लंबी पूछताछ.
डार्क नेट का इस्तेमाल कर रहा था फैजान.
आईएसआईएस से जुड़े कई लोगों से है इसका संपर्क
देश ही नहीं, विदेश के लोगों से भी है फैजान का कॉन्टैक्ट.