13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : हाइवा की चपेट में आने से नाबालिग सहित दो छात्रों की मौत, एक की हालत गंभीर

कुड़ू - लोहरदगा मुख्य पथ पर कड़ाक पुलिया के समीप हाइवा तथा स्कुटी के आमने - सामने भिड़ंत में एक नाबालिग सहित दो छात्रों की मौत हो गई. एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

अमित कुमार राज, कुड़ू लोहरदगा. थाना क्षेत्र के कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ पर कड़ाक पुलिया के समीप हाइवा तथा स्कुटी के आमने – सामने भिड़ंत में एक नाबालिग सहित दो छात्रों की मौत हो गई. एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. नाबालिग छात्र की मौत के बाद परिजनों के चीत्कार से सीएचसी परिसर का माहौल गमगीन हो गया है.

चिप्स लेकर कुड़ू की तरफ आ रही हाइवा से भिड़ंत

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के हेंजला कालीपुर निवासी दो छात्रों नवीन यादव तथा ज्योतिष किंडो चंदवा थाना क्षेत्र के बेतर नावाटांड निवासी मयंक कुमार सिंह कुड़ू से स्कुटी बाइक नम्बर JH01 EG 4159 से लोहरदगा जा रहे थें. लोहरदगा की तरफ से चिप्स लेकर कुड़ू की तरफ आ रही हाइवा नम्बर JH01 BT 3100 से कड़ाक पुलिया के समीप आमने – सामने की भिड़ंत हो गई इसमें एक युवक ज्योतिष किंडो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि इलाज के क्रम में नवीन यादव को कुड़ू सीएचसी के चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.

चाचा की स्कुटी लेकर निकला था ज्योतिष

गंभीर रूप से घायल मयंक कुमार सिंह का कुड़ू में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि ज्योतिष किंडो अपने चाचा प्रीतम आशिश किंडो की स्कुटी लेकर निकला था. नवीन यादव रांची स्थित डॉन बोस्को पब्लिक स्कूल के कक्षा सात का छात्र था और विद्यालय से छुट्टी के कारण घर आया हुआ था. बुधवार को नवीन यादव को रांची जाना था.

Also Read: हजारीबाग में रामनवमी जुलूस में DJ बैन, सदन में मनीष जायसवाल ने फाड़ा कुर्ता, कहा- क्या हिंदू होना गुनाह ?

कुड़ू सीएचसी का माहौल गमगीन

घटना की सुचना के बाद मृत नवीन यादव के परिजन कुड़ू सीएचसी पहुंचे. पुत्र का शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे. कुछ देर के लिए कुड़ू सीएचसी का माहौल गमगीन हो गया. सीएचसी में मौजूद सभी की आंखें नम हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाना ले आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें