22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा के कुड़ू में शादी समारोह में छाया सन्नाटा, आजसू नेता नीरू शांति भगत ने जाना घायलों का हाल

लोहरदगा के फुलसुरी कोठी टोला गांव में डीजे लदे पिकअप वैन के बारातियों को कुचलने के हादसे के बाद आजसू नेता नीरू शांति भगत ने घायलों का हाल जाना. इस हादसे में एक बाराती की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गये. चार गंभीर रूप से घायलों को रिम्स रेफर किया गया.

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज : लोहरदगा जिला अंतर्गत कुड़ू थाना क्षेत्र के फुलसुरी कोठी टोला गांव में बुधवार की सुबह एक हादसे ने शादी समारोह की खुशी का माहौल गम में बदल दिया. डीजे लदे वाहन ने नाचते- झूमते बारातियों को रौंद दिया था. इस हादसे में एक बारात की मौत हो गयी, वहीं, दर्जन भर लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से चार घायलों को रिम्स रेफर किया गया. वहीं, अन्य घायलों को इलाज कुड़ू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इन घायलों को देखने आजसू नेता नीरू शांति भगत भी पहुंची और घायलों का हालचाल जाना.

क्या है मामला

लातेहार थाना क्षेत्र के कीता गांव निवासी पांडू उरांव के पुत्र मनोज उरांव की शादी कुडू थाना क्षेत्र के फुलसुरी कोठी टोला निवासी सुखदेव उरांव के पुत्री पूजा कुमारी से तय हुई थी. बुधवार को शादी करने के लिए घर से बजे बारात कुड़ू स्थित फुलसुरी कोठी टोला पहुंचा. शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. सवारी पिकअप वाहन में बंधे डीजे बाजा की धुन पर सभी बाराती नाचते-गाते लड़की वालों के घर जा रहे थे. इसी बीच बाजा लदे वाहन को खड़ा कर ड्राइवर डांस देखने लगा. इसी बीच किसी ने वाहन की चाभी को घुमा दिया. इससे वाहन स्टार्ट होकर नाचते- गाते बारातियों के बीच घुस गयी. वहीं, वाहन की रफ्तार अचानक बढ़ गई जिसके कारण कई बाराती इसकी चपेट में आ गये.

कीता गांव निवासी सूरज उरांव की हुई मौत

इस हादसे में कीता गांव निवासी सूरज उरांव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गये. इसमें कीता गांव निवासी अमर लोहरा, सीरीस उरांव, रोशन उरांव, रमंती कुमारी, रंजन उरांव, श्यामजी उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए . गम्भीर रूप से घायल चार बारातियों में अमर लोहरा, रोशन उरांव, सुमति उरांव और रमंती कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Also Read: लोहरदगा में पिकअप वैन ने बारातियों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत, आधा दर्जन घायल, 4 को किया रिम्स रेफर

आजसू नेता नीरू शांति भगत ने घायलों का जाना हाल

इस हादसे की जानकारी मिलते ही आजसू नेता नीरू शांति भगत कुड़ू पहुंची . कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत घायलों से पूरी जानकारी लेते हुए चिकित्सकों से बेहतर इलाज की मांग किया. इस मौके पर नीरू शांति भगत ने बताया कि घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी एक की गलती की सजा बारातियों को भुगतना पड़ा है. घायलों के समुचित इलाज के लिए रिम्स के चिकित्सकों से भी बात किए हैं. वहीं, कुड़ू में इलाजरत पांच घायलों का बेहतर इलाज कराया जायेगा. कुड़ू के बाद नीरू शांति भगत फुलसुरी कोठीटोला पहुंची तथा बारातियों से मामले की जानकारी ली. मौके पर आजसू नेता ओमप्रकाश भारती,कलीम खान, रमेश बैठा तथा अन्य शामिल थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें