16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Update in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 59 नये मरीज मिले, 1 दिसंबर को मिले थे 7 संक्रमित

उत्तर में 01 से 27 दिसंबर के बीच संक्रमण की दर बढ़कर 0.004 से 0.024 हुई, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 94 से 323 पर पहुंची

Lucknow News: यूपी में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रविवार 27 दिसंबर को 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बीते 1 दिसंबर को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 7 मरीज मिले थे. लेकिन 27 दिन में यह आंकड़ा बढ़कर 59 हो गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 323 हो गई हैं. रविवार को 16 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश में जून माह में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आनी शुरू हुई थी. लेकिन दिसंबर की शुरुआत से कोरोना के नए मरीज मिलना शुरू हो गए. एक्टिव मरीजों की स्थिति पर नजर डालें तो पता चलता है कि नवंबर माह में प्रदेश में 94 एक्टिव मरीज थे. जबकि दिसंबर माह में यह संख्या तीन गुना बढ़कर 323 हो गई है. संक्रमण की दर भी बढ़कर 0.024 हो गई है. जबकि 01 दिसंबर को संक्रमण की दर मात्र 0.004 ही थी.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में शनिवार को कुल 1,82,587 सैंपल की जांच की  गयी थी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 59 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9,20,07,959 सैंपल की जांच की गयी है. अब तक प्रदेश में कुल 1710733 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

Also Read: Coronavirus: राजधानी लखनऊ के करीब रायबरेली में मिला कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट, स्वास्थ्य विभाग में खलबली

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड से बचाव के लिए जरूरी नियमों का पालन करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें