13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

77 वां स्वाधीनता दिवस : मुख्य सचिव का सभी डीएम को फरमान, प्रदेश मुख्यालय पर एक घंटा पहले फहरेगा तिरंगा

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश मुख्यालय पर सुबह 9.15 बजे एवं जिला, तहसील, ब्लाक, नगर निकाय आदि सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर प्रातः 10.15 बजे पुष्पों की पंखुड़िया बांध कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए.

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस समारोह-2023 को मनाए जाने को लेकर मुख्य सचिव (CS) दुर्गाशंकर मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. अपने निर्देशों में सीएस कहा है कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 77वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी के साथ परन्तु आकर्षक ढंग से मनाया जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश मुख्यालय पर सुबह 9.15 बजे एवं जिला, तहसील, ब्लाक, नगर निकाय आदि सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर प्रातः 10.15 बजे पुष्पों की पंखुड़िया बांध कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए.

जन-गण-मन का सामूहिक गायन, नाटक, विचार गोष्ठी होंगी

मुख्य सचिव (CS) दुर्गाशंकर मिश्र ने समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिसमें राष्ट्रगान जन-गण-मन का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो. विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए तथा देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराए जाए, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो. इसके अतिरिक्त देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध-लेखन से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं भी यथासम्भव आयोजित करायी जाएं. शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों योजनाओं के साथ ही शैक्षिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किए जाए.शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तथा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने को खेल विभाग द्वारा अलग से आवश्यक निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

समारोह  की थीम माटी को नमन-वीरो का वंदन

मुख्य सचिव (CS) दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश में स्वाधीनता की 76वीं वर्षगांठ ‘माटी को नमन-वीरो का वंदन’ थीम के साथ मनायी जाए. जनपद स्तर के स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में वीरों का वंदन करने के भाव के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सशस्त्र सेना, पैरामिलिट्री दल, सशस्त्र पुलिस बल, पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों, शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों को जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित कराया जाए. स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े स्थलों की विशेष साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित कर 15 अगस्त तक रोजाना पुलिस बैण्ड से देशभक्ति के गीतों का वादन कराया जाए. स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के भाव से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें देश की विरासत एवं विविधता प्रदर्शित हो, का आयोजन कराया जाए.

हर घर- दुकान पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा

‘ हर घर तिरंगा ’ अभियान के तहत सभी ्व्यापारिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयों, सरकारी, गैर-सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सम्बोधन से पूर्व सभी उपस्थित सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिको को पंच प्रण की शपथ दिलायी जाएगी. इसके अलावा 15 अगस्त, 2023 को वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा. जिले में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के विकास कार्यों तथा जनपद की स्वतंत्रता के बाद की उपलब्धियों पर आधारित (इसमें विगत 09 वर्षों में तेजी से हो रहे विकास की स्पष्टता हो) विकास प्रदर्शनी आयोजित करायी जाए. यह प्रदर्शनी अलग-अलग स्थानों पर एक माह तक आयोजित की जाएगी.

मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव प्रसारण सुबह 09.15 बजे से

सभी जिलों में मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव प्रसारण सुबह 09.15 बजे से जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कराया जाएगा. जिलाधिकारी इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. अपराह्न में परम्परागत रूप से किसी सार्वजनिक स्थान पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा.स्वाधीनता की वर्षगांठ पर जनसाधारण को यह याद दिलाया जाएगा कि हमारे अनगिनत देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष करके अपना सब कुछ न्यौछावर कर जो राजनैतिक स्वाधीनता हासिल की थी. उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व विशेष तौर पर नई पीढ़ी पर है. इस अवसर पर जनसाधारण को बताया जाए कि सभी समुदायों के महापुरुषों ने एकता, आपसी सद्भाव, भाई-चारे व इंसानियत पर बल दिया है.राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक ‘राष्ट्रीय ध्वज’ के महत्व के बारे में आमजन को बताया जाएगा.

1947 में स्वाधीनता दिवस जहां मना वहीं पर होगा उत्सव

15 अगस्त, 2023 को ब्लाक तहसील तथा जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा. समारोहों का आयोजन उन स्थानों पर किया जाएगा, जहां सन् 1947 में स्वाधीनता मिलने पर जन समुदाय ने आह्लादित एवं रोमांचित होकर यह उत्सव मनाया था. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त, 2023 की रात्रि में सरकारी कार्यालय-भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को रोशन किया जाएगा.स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उन सभी संस्थाओं, समूहों तथा व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाए जो 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त करते हैं.

Also Read: UP News : कैंसर रोगियों को लखनऊ में आसानी से मिलेगा पूरा इलाज, सरकार ने एडवांस रिसर्च सेंटर को दी मंजूरी सरकार की योजनाओं का होगा बखान

मुख्य सचिव (CS) दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ की अवधारणा के तहत उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कृत संकल्पित है. प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों विशेष रूप से किसानों, गरीबों, वंचितों, शोषितों एवं महिलाओं की खुशहाली के लिए साफ नीयत से त्वरित विकास के संकल्प की अवधारणा को साकार कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों एवं विकासपरक तथा जन कल्याण के लिए उठाए गए कदमों से स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार प्रदेश के आमजन के विकास, उसकी सुरक्षा और कानून व्यवस्था के प्रश्न पर कितनी संवेदनशील है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के विभिन्न व हित तथा राज्य के समग्र विकास के लिए संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जनसभाओं में जनसाधारण को अवगत कराया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें