13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 12 April 2023: ग्रहों की चाल से मेष, मिथुन, सिंह, कुंभ और इनको मिलेगा लाभ, जानें आज का राशिफल

Daily Horoscope, 12 April 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी और सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

Daily Horoscope, 12 April 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी और सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए सभी 12 राशियों- मेष (Mesh), वृषभ (Vrushabh), मिथुन (Mithun), कर्क (Kark), सिंह (Sinh), कन्या (Kanya), तुला (Tula), वृश्चिक (Vrushchik), धनु (Dhanu), मकर (Makar), कुंभ (Kumbha), मीन (Meen) का जानते हैं राशिफल..

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

किसी प्रभावशाली व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा. पूजा-पाठ में मन लगेगा. तीर्थदर्शन हो सकते हैं. विवेक का प्रयोग करें, लाभ होगा. मित्रों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा. यदि पढ़ाई में कुछ नया कोर्स करने का सोच रहे है शुरू में उसमे कुछ दिक्कत आएगी लेकिन, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा.

लकी नंबर 8

लकी कलर सफेद

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. कार्य करते समय लापरवाही न करें. बनते कामों में बाधा हो सकती है. विवाद से बचें. काम में मन नहीं लगेगा. माता तथा पत्नी के स्वास्थ में परेशानी होगी. इसलिए पत्नी और मां के साथ बातचीत करते समय स्वभाव नरम रखें और कोई ऐसी बात ना बोले जो उन्हें बुरी लग जाए.

लकी नंबर 7

लकी कलर स्लेटी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

घर-परिवार की चिंता रहेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी. बाहर जाने का मन बनेगा. भाइयों से मतभेद दूर होंगे. व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. पढ़ाई में कुछ बातों को लेकर मन शंकित रहेगा. सीनियर्स से भी सहयोग मिलेगा.

लकी नंबर 6

लकी कलर केसरी

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

लेन-देन में जल्दबाजी न करें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा. भूमि व भवन संबंधी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा. घर में किसी सदस्य की सेहत खराब रह सकती है, जिसके कारण पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण रहने की आशंका है.

लकी नंबर 4

लकी कलर नीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. मनपसंद भोजन की प्राप्ति संभव है. पारिवारिक सदस्यों तथा मित्रों के साथ आनंदायक समय व्यतीत होगा. यदि प्रेम संबंध में हैं तो आज के दिन आपका आकर्षण किसी और के ऊपर आ सकता है

लकी नंबर 9

लकी कलर पीला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

बुरी सूचना मिल सकती है. मेहनत अधिक होगी. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. आय में कमी रहेगी. नकारात्मकता बढ़ेगी. विवाद से क्लेश होगा. जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं करें. आज का दिन पारिवारिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं बीतेगा. यदि आपका कोई छोटा भाई या बहन है तो उनके साथ विचारो का मतभेद होगा.

लकी नंबर 5

लकी कलर गुलाबी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

सामाजिक कार्यों में मन लगेगा. दूसरों की सहायता कर पाएंगे. मान-सम्मान मिलेगा. रुके कार्यों में गति आएगी. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. व्यापार ठीक चलेगा. मनोरंजक यात्रा हो सकती है. मित्रों के साथ अच्‍छा समय व्यतीत होगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. इससे रिश्तो में दूरियां बढ़ जाएगी.

लकी नंबर 3

लकी कलर भूरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. कोई नया बड़ा काम करने की योजना बनेगी. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा. भ्रम की स्थिति बन सकती है. बुद्धि का प्रयोग करें. मानसिक रूप से किसी बात की चिंता सताएगी. किसी मित्र के साथ बात को साझा तो करेंगे. लेकिन, उचित हल नहीं निकल पाएगा.

लकी नंबर 2

लकी कलर ग्रे

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

यात्रा मनोरंजक रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है. किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा. व्यावसायिक साझेदार पूर्ण सहयोग करेंगे. कोई नया उपक्रम प्रारंभ करने का मन बनेगा. सेहत का ध्यान रखें आत्मविश्वास की कमी तो होगी ही. सामाजिक कार्य में संगलन रहेंगे. मित्र के सहारे कोई काम नहीं कर पाएंगे.

लकी नंबर 7

लकी कलर मैरून

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. आय में वृद्धि होगी. बिगड़े काम बनेंगे. प्रसन्नता रहेगी. मित्रों के साथ अच्‍छा समय व्यतीत होगा. अनावश्यक जोखिम न लें. किसी भी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. फालतू खर्च होगा. पुराना रोग उभर सकता है. सेहत को प्रा‍थमिकता दें. लेन-देन में जल्दबाजी से हानि होगी. व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा लेकिन, खर्चें भी बढ़ जाएंगे. हालांकि आप कुछ नया करने का विचार कर सकते हैं.

लकी नंबर 6

लकी कलर आसमानी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. आय में वृद्धि होगी. बिगड़े काम बनेंगे. प्रसन्नता रहेगी. मित्रों के साथ अच्‍छा समय व्यतीत होगा. विवाहित पुरुष अपनी संगिनी के साथ कहीं रोमांटिक जगह जाने का प्लान करेंगे. लेकिन, अंतिम समय में कुछ बात होने के कारण प्लान कैंसिल हो सकता है.

लकी अंक 9

लकी कलर संतरी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

घर-परिवार के साथ आराम तथा मनोरंजन के साथ समय व्यतीत होगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यापार मनोनुकूल चलेगा. योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. यदि आप डायबिटीज के रोगी है तो अपना ध्यान बनाए रखें.

लकी नंबर 1

लकी रंग हरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें