13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 04 नवंबर 2023: शनि आज हो रहे मार्गी, मेष से लेकर मीन राशि इनकी चमकेगी किस्मत, आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 04 November 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी, कारोबार में तरक्की और जीवन में सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए जानतें हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 04 नवंबर 2023: शनि आज कुंभ राशि में हो रहे मार्गी, मेष से लेकर मीन राशि इनकी चमकेगी किस्मत, आज का राशिफल

कार्तिक कृष्ण पक्ष सप्तमी रात -01:53 उपरांत अष्टमी

श्री शुभ संवत-2080, शाके-1945,

हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय: 06:21

सूर्यास्त: 17:17

चन्द्रोदय: 22:54

चन्द्रास्त: 12:20

शुभ मुहूर्त

अभिजीत:

11:27−12:11

अमृत कालम्: कोई नहीं

अशुभ मुहूर्त

गुलिक काल: 06:21 − 07:43

यमगण्ड: 13:11 − 14:33

दूर मुहूर्तम्:

12:32 − 12:33

12:33 − 12:35

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-पुनर्वसु उपरांत पुष्य, योग-साध्य, करण-वि,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-तुला, चंद्रमा- कर्क, मंगल-तुला, बुध-तुला, गुरु-मेष, शुक्र-कन्या, शनि-कुंभ, राहु-मीन, केतु-कन्या

चौघड़िया शनिवार

प्रात: 06:20 से 07:42 तक काल (मशीन, निर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियां)

प्रातः 07:42 से 09:04 तक शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

प्रातः 09:04 से 10:26 बजे तक रोग (वाद-विवाद, प्रतियोगिता, विवाद निपटारा)

प्रातः 10:26 बजे से 11:48 बजे तक उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

दोपहरः 11:48 से 13:10 बजे तक चर (यात्रा, सौंदर्य, नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियां)

दोपहरः 13:10 से 14:32 बजे तक लाभ (नया व्यवसाय, शिक्षा प्रारंभ करें)

दोपहरः 14:32 से 15:55 बजे तक अमृत (सभी प्रकार के कार्य-विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

शामः 15:55 से 17:17 तक काल (मशीन, निर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियां)

उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ आदि का दान करें।

आराधनाः ऊं सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः

दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक

राहु काल: प्रात: 9:05 से 10:27 तक

दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा

  • मेष राशि (Aries Horoscope)

    नौकरी करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. उनके कार्य की ऑफिस की काफी सराहना होगी और सीनियर्स काफी प्रसन्न रहेंगे. आपको अपनी नौकरी में कॉन्फिडेंस बनाकर रखने की जरूरत है. व्यापार करने वाले लोगों के लिए भी शनिवार का दिन शुभ रहेगा. कारोबार में धन कमाने के स्थान पर मेहनत बहुत अधिक करें. अगर आप पूरी तरह ईमानदारी से मेहनत करेंगे और आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति कर सकता है और आपके पास धन खुद व खुद आने लगेगा. घर में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें आपके बिगड़े हुए कार्य भी उनके आशीर्वाद से बन सकते हैं. बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें, खासतौर से उन्हें समझने की कोशिश करें वरना उनके और आपके बीच में दूरियां बनने लगेंगी. युवा वर्ग अपना ध्यान थोड़ा धार्मिक प्रवृत्ति की ओर जोड़े रखें. घर में मंदिर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्वयं ले, इससे उन्हें लाभ मिलेगा.

    शुभ अंक-8, शुभ रंग- भूरा

  • वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

    नौकरी करने वाले लोग किसी बात को लेकर मन से हताश हो सकते हैं. अपने कार्य स्थल पर किसी तरह के दिखावें से बचें, वरना आप उपहास का पात्र बन सकते हैं. व्यापार करने वाले लोग उसका विस्तार करने के लिए प्लानिंग शुरू कर सकते हैं. इससे आपका व्यापार अधिक उत्तम चलेगा. आपके परिवार को आपके व्यापार से उचित परिणाम भी मिल सकता है. युवाओं का मन यदि किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान चल रहा है तो आप राम नाम का जाप अवश्य करें, आपको बहुत ही संतुष्टि मिलेगी और आपका मन पढ़ाई में लगा रहेगा. यदि आपके जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो आप अपने बड़े भाई बहनों से अपनी परेशानियों को साझा कर सकते हैं. उनका सुझाव आपके लिए मार्गदर्शन का काम कर सकता है. अपने स्वास्थ्य को लेकर आज सचेत रहें.

    शुभ अंक-2, शुभ रंग- हरा

  • मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

    नौकरी करने वाले लोगों को काम की अधिकता होने पर सहकर्मियों की मदद करनी पड़ सकती है. आपके पास में कोई व्यक्ति मदद के लिए आए तो आप उसे व्यक्ति को निराश नहीं करें, उसकी मदद करने का पूरा प्रयास करें. व्यापार करने वाले लोग यदि निवेश करने का मन बना रहे हैं तो उन्हें फाइनेंस से संबंधित कार्रवाई अभी से शुरू कर देनी चाहिए. इससे उनकी धन संबंधित परेशानी दूर होगी. युवाओं के लिए अच्छा दिन है. स्वास्थ्य के लिहाज से परेशानियों वाला दिन है. कई तरह की शारीरिक ​समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धार्मिक गतिविधियों में लगे रहने से मानसिक समस्या दूर होगी. आप अपने भाई बहनों की सेहत को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, आपकी वाणी के कारण आपका किसी से बहुत बड़ा झगड़ा हो सकता है.

    शुभ अंक-3, शुभ रंग- श्वेत

  • कर्क राशि (Cancer Horoscope)

    यदि आप अपनी परिवार का कोई पैतृक व्यापार चला रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. युवाओं को पढ़ाई, परीक्षा पर फोकस करने की जरूरत है. जो साथी आपको बहकायें, उनसे दूर रहें. कर्क राशि के लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. किसी प्रकार के इंफेक्शन से परेशान होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में चिकित्सक के पास जाएं, लापरवाही नहीं बरतें. यदि आप सेल्स डिपार्टमेंट से जुड़ा हुआ कोई कार्य करते हैं तो कल आपके काम बनते हुए नजर आ रहे हैं. बस आपको मेहनत बहुत अधिक करनी पड़ सकती है, तभी आपके कार्यों में आपको सफलता की प्राप्ति मिलेगी.

    शुभ अंक- 4, शुभ रंग- पीला

  • सिंह राशि (Leo Horoscope)

    सिंह राशि वाले लोग अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, बाहर के जंक फूड खाने का परहेज करें, आपको पेट से संबंधित समस्याएं परेशान करती हैं और आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है, इसीलिए आप संतुलित भोजन करें. घर से काम करने वाले थोड़ा सजग रहें, समय पर काम खत्म करने का प्रयास करें वरना नौकरी में किसी प्रकार की दिक्कत हो सकती है. व्यापार करने वाले लोगों को किन्हीं कारणों से किसी प्रकार का कोई घाटा हो सकता है. आप अपने व्यापार को दोबारा से उठने के लिए बहुत अधिक मेहनत करें, और अपने व्यापार के घाटे से घबराये नहीं बल्कि समझदारी से काम लें, तभी आप अपने घाटे को जल्दी से जल्दी दूर करने की कोशिश कर सकते हैं. युवा जातक किसी प्रकार की खुशियों में अपने दोस्तों को शेयर करते हैं तो अपने परिवार को भी शामिल करना नहीं भूले. यदि आप किसी प्रकार का दान देने जा रहे हैं तो सबसे पहले शुरुआत कन्या से करें.

    शुभ अंक- 5, शुभ रंग- गुलाबी

  • कन्या राशि (Virgo Horoscope)

    कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है. आपके जीवन में यदि कार्य आपके हिसाब से नहीं हो रहे हैं तो उसको लेकर आप परेशान ना हो धैर्य बनाकर रखें, छोटी-छोटी बातों पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक दिन सभी परेशानियां हल हो जाएंगी और आपका जीवन और अधिक शुद्ध रहेगा. व्यापार करने वाले लोगों को नुकसान हो सकता है. कारोबार में किसी प्रकार का घाटा होने के कारण आपका कच्चा माल रखा रह सकता है, आप ऐसे में घबराए नहीं, थोड़ा सा संयम रखें, धीरे-धीरे सभी परिस्थितियों ठीक हो जाएंगी और आपका व्यापार भी उन्नति करेगा, युवा वर्ग अपनी पढ़ाई पर फोकस अधिक करें. अपनी प्रोफेशनल कोर्सों को अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ें, तभी आपको करियर में उन्नति मिल सकती है. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा गंभीर रहे, किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं बरते, अपनी दवाई समय पर खाते रहें. जीवन साथी के साथ आज मधुर संबंध रहेंगे. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर आप प्रसन्न रहेंगे. संतान सुख के योग हैं.

    शुभ अंक- 7, शुभ रंग-नीला

  • तुला राशि (Libra Horoscope)

    तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वालों लोगों को सीनियर्स से प्रशंसा मिलेगी. प्रमोशन के योग हैं. अधिकारी आपके कार्यों से प्रसन्न होकर आपको प्रमोशन दे सकते हैं. व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. व्यापार में ना ही आपको किसी प्रकार का लाभ होगा. और नहीं किसी प्रकार का कोई घाटा होगा. आपका व्यापार जैसा चल रहा है उसे ऐसे ही चलने दें. युवा समय बर्बाद करने से बचें. सोशल मीडिया से थोड़ी अपनी दूरी बनाकर रखें. सेहत की बात करें तो यदि आपका वजन बहुत अधिक बढ़ रहा है तो अपने वजन को लेकर आप अलर्ट रहें, वरना दिल से संबंधित भी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. वजन को कम करने के लिए दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करें.

    शुभ अंक- 6, शुभ रंग- भूरा

  • वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

    आज के दिन कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले लोगों के कार्यों में नकारात्मक ग्रहों की स्थिति से रुकावटें आ सकती है, जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है और आपका काम में मन भी बहुत कम लगेगा. व्यापार करने वाले लोग यदि पार्टनरशिप में काम करते हैं तो आप अपनी पार्टनर की सहमति के बिना कोई भी निर्णय करने से बचें, वरना घाटा होने पर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. अपना कोई कार्य करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद अवश्य लें.

    शुभ अंक- 4, शुभ रंग- उजला

  • धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

    नौकरी करने वाले लोग ऑफिस के नियमों का पालन करने में लापरवाही नहीं बरतें वरना कई मुश्किलें आ सकती हैं. व्यापार करने वाले लोग किसी भी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं करें. आपका व्यापार जैसा चल रहा है उसे वैसे ही चलने दें. व्यापार में बदलाव करने पर नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. युवा रोजगार के लिए परेशान हो सकते हैं. ऑनलाइन एप का सहारा लेने पर प्रयास रंग ला सकते हैं. अच्छे वेतन वाली नौकरी मिल सकती है. डायबिटिक पेंशट को सावधानी बरतने की जरूरत है. मीठे से परहेज करें. वरना, कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन जीवन साथी से संबंध मधुर बने रहेंगे. संतान की ओर से भी आप संतुष्ट रहेंगे.

    शुभ अंक- 9, शुभ रंग- पीला

  • मकर राशि (Capricorn Horoscope)

    नौकरी करने वाले लोग अपने ऑफिस में बॉस के साथ तालमेल बनाकर चलें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. इस तरह काम करने से उन्नति के योग हैं. व्यापार करने वाले लोग अपने लाभ को स्थाई नहीं मानते हुए भविष्य के लिए मेहनत करें. युवा वर्ग अपनी संगत का विशेष ध्यान रखे. ऐसा करने से उन्हें लाभ मिलेगा, करियर में अच्छे समाचार मिलेंगे. मकर राशि के लोग आज अपनी सेहत के लिए सचेत रहें. कई तरह की मानसिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. इसलिए ऑफिस या व्यापार में जरूरत से ज्यादा दबाव नहीं लें. आज आपको रिश्तेदारों का बहुत अधिक सहयोग प्राप्त हो सकता है. आपका मन अपने संतान की ओर से भी संतुष्ट रहेगा.

    शुभ अंक-7, शुभ रंग- हरा

  • कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

    आज का दिन मिलाजुला रहेगा. नौकरी करने वाले लोग थोड़ा परेशान हो सकते हैं. आपके कुछ कार्य बनते, बिगड़ सकते हैं जिसको लेकर आप परेशान हो सकते हैं. लेकिन, सामान्य तौर पर आपके लिए समय अनुकूल रहेगा. आपके कार्य कुछ समय में फिर से बनने शुरू हो जाएंगे. व्यापार करने वाले लोगों को आर्थिक उन्नति के योग हैं. हालांकि कुछ लोगों को आज दिक्कतें हो सकती हैं. विद्यार्थियों को सही ढंग से पढ़ाई करने पर लाभ मिलेगा. संतान को लेकर भी आपका मन प्रसन्न रहेगा. कुछ लोगों को संतान के विद्यालय से उनके बारे में अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. कुछ लोगों को सांस से संबंधित समस्याएं परेशान करती हैं. अधिक भीड़ और प्रदूषण वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें.

    शुभ अंक- 2, शुभ रंग- श्वेत

  • मीन राशि (Pisces Horoscope)

    मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. हालांकि नौकरी करने वाले किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें, वरना किसी तरह का नुकसान होने पर नौकरी पर संकट आ सकता है. व्यापार करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग कानूनी दांवपेंच से दूर रहे. यदि आपका कारोबार से संबंधित कोई सरकारी काम अटके हुए हैं तो उनका पूरा करने पर ध्यान दें, इससे कारेबार में उन्नति के योग हैं. युवा वर्ग भाव में आकर कोई फैसला नहीं करे. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. घर में शांति का माहौल रहेगा. सेहत के लिहाज से सचेत रहने की जरूरत है. पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं. खानपान में सावधानी रखें.

  • शुभ अंक- 7, शुभ रंग- हरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें