16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 7 नवंबर 2023: मेष, तुला, वृश्चिक, कुंभ राशि वाले भूलकर भी नहीं करें ये काम, आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 07 November 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी, कारोबार में तरक्की और जीवन में सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए जानतें हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 7 नवंबर 2023: मेष, तुला, वृश्चिक, कुंभ राशि वाले भूलकर भी नहीं करें आज ये काम, आज का राशिफल

कार्तिक कृष्ण पक्ष दशमी

श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,

हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय: 06:23

सूर्यास्त: 17:15

चन्द्रोदय: 00:45

चन्द्रास्त: 14:05

शुभ मुहूर्त

अभिजीत: 11:28 − 12:11

अमृत कालम्: 13:36 − 15:24

अशुभ मुहूर्त

गुलिक काल: 11:49 − 13:11

यमगण्ड: 09:06 − 10:28

दूर मुहूर्तम्:

15:37 − 15:39

25:48 − 27:26

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मघा उपरांत पूर्व फाल्गुन , योग – ब्रह्म ,करण-व, सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- तुला, चंद्रमा- सिंह, मंगल-तुला, बुध- वृश्चिक, गुरु-मेष, शुक्र-कन्या, शनि-कुम्भ, राहु-मीन, केतु-कन्या

चौघड़िया मंगलवार

प्रातः 06:22 से 07:44 रोग (वाद-विवाद, प्रतियोगिता, विवाद निपटारा)

प्रात:07:44 से 09:05 तक उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

प्रातः 09.005 से 10.27 तक चर (यात्रा, सौंदर्य, नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियां)

प्रातः 10:27 से 11:48 लाभ (नया व्यवसाय, शिक्षा प्रारंभ करें)

दोपहर:11:48 से 13:10 तक अमृत (सभी प्रकार के कार्य-विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

दोपहरः 13:10 से 14:32 तक काल (मशीन, निर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियां)

शामः 14:32 से 15:53 तक शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

शामः 15:53 से 17:15 तक रोग (वाद-विवाद, प्रतियोगिता, विवाद निपटारा)

खरीदारी के लिए शुभ समयः

दोपहर:12:00 से 1:30 तक।

उपाय

उपायः सफेद रंग की वस्तुएं यथा तिल, चावल आदि का दान करना चाहिए. इसके अलावा पानी में पांच से सात दाने सफेद तिल के डाल कर उससे स्नान करें.

आराधनाः भगवान शंकर की आराधना करें.

राहु काल: अपराह्न 14:32 से 15:564 बजे तक

दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय

।।अथ राशि फलम्।।

  • मेष राशि (Aries)

    आज महिलाएं सावधानी रखें वरना कोई हानि हो सकती है. अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएं, जिनसे आपके सपने हकीकत में बदल सकते हैं. नौकरी करने वाले लोग बुद्धि के कौशल से यदि मन लगाएंगे तो आपका कार्य संपन्न होगा. इससे आपके सहयोगी आपकी बहुत अधिक तारीफ भी कर सकते हैं. आप किसी भी प्रकार के बाद विवाद में ना पड़े. अन्यथा, आपका कोई नुकसान हो सकता है और आपको मानसिक परेशानी हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने वाले जातक यदि किसी प्रकार किसी प्रकार का कोई नया कार्य खोलना चाहते हैं तो ना खोले नहीं तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और व्यापार में आपको घाटा भी हो सकता है. आपको आपके बिजनेस में किसी प्रकार का कोई नुकसान भी हो सकता है. आपको किसी प्रकार की कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है. संतान की ओर से आप संतुष्ट रहेंगे तथा जीवन साथी को लेकर भी आपका मन खुश रहेगा.

    शुभ अंक-4, शुभ रंग-लाल

  • वृषभ राशि (Taurus)

    आज का दिन व्यवसाय के लिए सामान्य नहीं है. आर्थिक मामलों में सुधार होने की सम्भावना है. शारीरिक समस्या से कुछ हद तक निजात पा सकेंगे. जीवनसाथी से तालमेल की कमी महसूस होगी. संतान की ओर से आप बहुत अधिक संतुष्ट रहेंगे. ग्रहों की अच्छी दशा के कारण आपका संतान पक्ष बहुत अधिक मजबूत रहेगा. आपका मन बहुत खुश रहेगा. संतान के करियर को लेकर आपने जो भी प्लानिंग बनाई थी वह कामयाब हो सकती है. आपका आज परिवार में किसी से बात विवाद हो सकता है, जिसके कारण आपके रिश्तों में तनाव आ सकता है. रिश्तेदारी में भी आपका तनाव बहुत अधिक बढ़ सकता है. सेहत की बात करें तो कल आपकी सेहत थोड़ी सी नरम रह सकती है.

    शुभ अंक-7, शुभ रंग-हरा

  • मिथुन राशि (Gemini)

    मॉर्केटिंग जॉब से जुडे व्यक्ति आज खुद में थकावट महसूस करेंगे. परिवारिक जीवन में उलझने बढ़ेंगी. आज का दिन आपके आमदनी के लिहाज से ठीक नहीं रहेगा. कफ की समस्या वाले सावधान रहें. आप अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी भी प्रकार के बाद विवाद में ना पड़े अन्यथा, आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ससुराल पक्ष से आपको कोई बड़ी आर्थिक सहायता मिल सकती है. जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. आज आपको पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है जिसको पाकर आपका भविष्य अच्छा रहेगा. संतान को लेकर आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी का साथ आपको भरपूर मिलेगा. व्यापार करने वाले लोगों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपका दिन बेहतर रहेगा.

    शुभ अंक-2, शुभ रंग-श्वेत

  • कर्क राशि (Cancer)

    नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. ऑफिस में आपको किसी कार्य के लिए प्रशंसा मिल सकती है. व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो आपका व्यापार ठीक-ठाक उन्नति करेगा. आपको नहीं किसी प्रकार का कोई घाटा होगा और ना ही बहुत बड़ा मुनाफा होगा. परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है. लेकिन, शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है. दोस्तों का रुख सहयोगी रहेगा और वे आपको खुश रखेंगे. यदि आप किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको आपके भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपके बिगड़े हुए कार्य बन सकते हैं और आपके भाई बहन आपको आर्थिक मदद भी पहुंचा सकते हैं. वाहन चलाने में थोड़ा सा सावधानी बरते अन्यथा, आपसे कोई दुर्घटना हो सकती है और आप कानूनी मामलों में फंस सकते हैं. प्रेमी जातकों के बारे में बात करें तो आपकी लव लाइफ थोड़ी सी परेशानी भारी रहेगी. आप में और आपके साथी में किसी गलतफहमी के कारण मन मुटाव हो सकता है.

    शुभ अंक-4, शुभ रंग- गुलाबी

  • सिंह राशि (Leo)

    आज व्यापार के लिए समय अनुकूल नहीं है. जितना संभव हो आज निवेश करने से बचें. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ से ज्यादा सहयोग हासिल होगा. नौकरी करने वाले लोगों को आज तरक्की मिल सकती है. आपके बॉस आपसे बहुत अधिक खुश रहेंगे. आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपने व्यापार में अधिक से अधिक समय दें तभी आपका व्यापार उन्नति कर सकता है. आप अपने व्यापार को लेकर किसी प्रकार का कोई आलस्य ना करें. यदि आप अपने व्यापार में मेहनत करेंगे तो आपका व्यापार बहुत अधिक ऊपर उठेगा जिससे आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा.

    शुभ अंक- 5,शुभ रंग- हरा

  • कन्या राशि (Virgo)

    व्यापार में लाभ मिलने के आसार हैं. जॉब करने वालों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. खर्च अधिक होने से धन नहीं बचेगा. पैर का दर्द इस समय आपको परेशान कर सकता है. आपके परिवार में किसी प्रकार की बात विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें. नौकरी करने वाले लोग थोड़ा सावधान रहें अन्यथा, आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. व्यापार करने वाले लोग भी अपने व्यापार को लेकर थोड़ा सा सावधान रहे अन्यथा, आपके पार्टनर आपको धोखा दे सकता है और आपके व्यापार में घाटा दिखाकर सारा मुनाफा खुद हड़प सकता है. आपके व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से भी आपका मन खुश रहेगा.

    शुभ अंक- 7, शुभ रंग- नीला

  • तुला राशि (Libra)

    नजदीकी लोगो से संबंधों में और मधुरता आयेगी. यात्रा का संजोग बन रहा है.गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा. सेहत का विशेष ध्यान रखें. बाहरी खान-पान से बचें. आप किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते अन्यथा, आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज आपको किसी प्रकार के धन की हानि भी हो सकती है. आपके वैवाहिक जीवन के बारे में बात करें तो आपके वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी समस्याएं आ सकती हैं, जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है. व्यापार करने वाले लोगों के लिए दिन ठीक रहेगा.व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार में ज्यादा से ज्यादा समय दें तथा आप अपने व्यापार में जितनी अधिक मेहनत करेंगे. नौकरी करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी में आपको तरक्की मिल सकती है.

    शुभ अंक- 2, शुभ रंग- हरा

  • वृश्चिक राशि (Scorpio)

    आज व्यापार में आमदनी कुछ खास नहीं रहेगी. जीवन साथी से तनाव की स्थिति बनी रहेगी. खान-पान के मामले में आज सावधानी बरतने की जरुरत है. छात्रों के लिए आज का दिन बहुत अधिक मेहनत वाला रहेगा, वह यदि मेहनत करेंगे तभी जीवन में सफल हो सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों का दिन कार्य की अधिकता के कारण थोड़ा तनाव से भरा हुआ हो सकता है, जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान भी हो सकता है. आपकी नौकरी पर संकट आ सकता है. यदि बहुत समय से आपके अटके हुए कार्य थे तो व पूरे हो सकते हैं. जिनका पूरा करने से आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा, तथा संविधान के करियर को लेकर भी आप प्रसन्न रहेंगे.

    शुभ अंक- 4, शुभ रंग- उजला

  • धनु राशि (Sagittarius)

    नौकरी वालों पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा. परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत से आज आप काफी परेशान रहेंगे. आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. आपको पैरों के दर्द से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकते हैं. यदि बहुत समय से आपका कोई कार्य रुका हुआ था तो आज पूरा हो सकता है, जिसको पूरा करने से आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. आज आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, वहां जाकर बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे. व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज का दिन सही रहेगा. अपने व्यापार में उन्नति के लिए और अधिक धन का निवेश कर सकते हैं, जिससे आपका व्यापार और अधिक उन्नति करेगा.

    शुभ अंक- 5 , शुभ रंग- हरा

  • मकर राशि (Capricorn )

    नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सा सावधानी से भरा हुआ रहेगा. यदि आप कहीं पर बाहर जा रहे हैं तो अपना कार्यभार अपने सहयोगी को ही आवश्य सौंपकर जाए, अन्यथा, बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और आपकी नौकरी पर आंच आ सकती है. आज व्यापार में धनागम के नए स्रोत खुलने के आसार हैं. आप अपने बिजनेस में किसी प्रकार का नया कार्य खोल सकते हैं, जो अधिक उन्नति करेगा, इसमें आपको बहुत अधिक मुनाफा भी हो सकता है. घुटनों के दर्द से आराम मिलने की सम्भावना है. मांगलिक कार्य में शामिल हेतु बाहर की यात्रा कर सकते हैं. आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आपके आंखों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. आज आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी.

    शुभ अंक- 7, शुभ रंग- हरा

  • कुंभ राशि (Aquarius)

    शिक्षा के क्षेत्र में किया गया प्रयास आपको सफलता दिलाएगा. दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों की शिक्षा में प्रगति होगी. नए विचार और नई सोच के साथ नए कार्यों का सृजन होगा. आपके परिवार में किसी रिश्तेदारी संबंधों के कारण किसी प्रकार का कोई तनाव मिल सकता है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान रहेंगे. छात्रों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. छात्र मेहनत करके अपनी परीक्षाओं में सफल होंगे और अपने करियर में आगे बढ़ेंगे. व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. व्यापार में आपको मुनाफा हो सकता है. बस आप अपने व्यापार को लेकर थोड़ी मेहनत करते रहें. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी की सेहत की ओर से आप थोड़ा से परेशान रहेंगे.

    शुभ अंक-2, शुभ रंग-आसमानी

  • मीन राशि (Pisces)

    व्यापार करने वालों के लिए आज का समय अच्छा रहेगा. आज आपके घर किसी ऐसे व्यक्ति का आगमन हो सकता है, जिससे आपका मन नहीं मिलता. घर में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे. आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. व्यापार करने वाले लोगों का कारोबार ठीक चलेगा. शाम के समय आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से हो सकती है, जिससे मिलकर आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी. नौकरी करने वाले लोगों को आज तरक्की मिल सकती है. आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे तथा वह आपके ऊपर और अधिक जिम्मेदारियां भी डाल सकते हैं. जिन्हें आप बखूबी निभाएंगे. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.

    शुभ अंक- 9 , शुभ रंग- पीताम्बरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें