12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: प्रयागराज से सपा के टिकट पर ताल ठोकेंगे अभिषेक बच्चन! सियासत में धमाकेदार एंट्री की चर्चा

अभिषेक बच्चन राजनीति में उतरने को लेकर क्या फैसला करते हैं, यह देखने लायक होगा. अगर वह प्रयागराज से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी मां जया बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन का चुनाव प्रचार में आना तय माना जा रहा है. अमिताभ बच्चन के प्रयागराज आने को लेकर भी लोग अभी से अटकलें लगा रहे हैं.

Prayagraj: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी दल अपना एजेंडा तय करने में जुट गए हैं. भाजपा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर एक बार फिर सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी है, वहीं विपक्षी दल मजबूत और लोकप्रिय चेहरों की तलाश में हैं. इसी कड़ी में प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन और राज्य सभा सांसद जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का नाम चर्चा में है.

कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन भी राजनीति में कदम रख सकते हैं. उनके प्रयागराज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. चर्चा है कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से फीडबैक ले रहा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं इस बारे में मुंबई जाकर बच्चन परिवार से चर्चा कर सकते हैं. ऐसा होने पर पार्टी को प्रयागराज सहित कई अन्य लोकसभा सीटों पर लाभ मिलने की उम्मीद है.

अभिषेक बच्चन की मां सपा की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद हैं. बच्चन परिवार के सपा के वरिष्ठ नेताओं से गहरे रिश्ते रहे हैं. अमिताभ बच्चन को पार्टी संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव बेहद मानते थे. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के अस्वस्थ होने पर यश भारती पुरस्कार देने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव स्वयं मुंबई पहुंचे थे. इसी तरह पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी इस परिवार से नजदीकियां कायम हैं.

Also Read: UP News: एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे सात नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, 35 हजार करोड़ की लागत से योजना चढ़ेगी परवान

जया बच्चन लंबे समय से पार्टी से राज्य सभा सांसद हैं. उन्हें सपा में लाने वाले अमर सिंह यादव जब पार्टी से दूर हुए, तब भी जया बच्चन ने मुलायम परिवार का साथ नहीं छोड़ा. वहीं मुलायम सिंह यादव के निधन पर अभिषेक बच्चन भी अपनी मां के साथ श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे थे.

अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन भी पूर्व में इलाहाबाद से सांसद रह चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में 1984 में लोकसभा का चुनाव जीता था. अमिताभ बच्चन ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को भारी भरकम मतों से शिकस्त देकर जीत दर्ज की थी. अमिताभ को 68 फीसदी वोट मिले थे.

चर्चा है कि सपा अभिषेक बच्चन के जरिए प्रयागराज सीट पर कब्जा करने की कोशिश में है. इस सीट से अभी भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी से अपने बेटे के लिए टिकट मांगा था, तब उन्होंने बदले में स्वयं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही ​थी. हालांकि उनके बेटे को भाजपा ने टिकट नहीं ​दिया.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में भाजपा रीता बहुगुणा जोशी को ही टिकट देती है तो 1984 वाली स्थिति देखने को मिल सकती है. रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं, जिन्हें अमिताभ बच्चन ने चुनाव में हराया था. 2024 में अगर रीता बहुगुणा जोशी और अभिषेक बच्चन चुनाव मैदान में सामने आते हैं तो मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा.

हालांकि इस संबंध में सपा की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है. इसके साथ ही बच्चन परिवार ने भी इन चर्चाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अमिताभ बच्चन बोफोर्स घोटाले में नाम आने पर पहले ही राजनीति से किनारा कर चुके हैं. वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं.

अब अभिषेक राजनीति में उतरने को लेकर क्या फैसला करते हैं, यह देखने लायक होगा. अगर अभिषेक सियासत में उतरते हैं तो उनकी मां जया बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन का चुनाव प्रचार में आना तय माना जा रहा है. अमिताभ बच्चन के प्रयागराज आने को लेकर भी लोग अभी से अटकलें लगा रहे हैं.

इस बीच अभिषेक बच्चन को प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल में समाजवादी पार्टी के यमुनापार अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि यह सिर्फ चर्चा ही है. कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. वहीं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में वक्त है. प्रत्याशी किसे बनाया जाएगा यह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही तय होगा.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि जया बच्चन सपा से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका परिवार समाजवादी है और समाजवादी विचारधारा को मानने वाला है. ऐसे में अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेतृत्व को करना है.

सपा प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि अगर अभिषेक बच्चन चुनाव लड़ते हैं तो अच्छा रहेगा और वे चुनाव अच्छा लड़ेंगे. उनके पिता अमिताभ बच्चन भी चुनाव लड़ चुके हैं. पार्टी के कई नेताओं को लगता है कि अगर वास्तव में अभिषेक बच्चन ​यूपी से सियासत में उतरते हैं तो इससे सपा के पक्ष में माहौल बनाने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें