15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ADR Report: योगी सरकार 2.0 के 39 मंत्री करोड़पति, 20 पर गंभीर आपराधिक मामले

अगर बात आपराधिक मामलों की करे तो 22 (49 प्रतिशत) ऐसे मंत्री हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 20 (44 प्रतिशत) ऐसे मंत्री हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं.

ADR Report: योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली. उनके साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली. एडीआर/उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच ने मंत्रिमंडल में शामिल किये गये 53 में से 45 मंत्रियों का विश्लेषण किया है. यह विश्लेषण मंत्रियों के द्वारा घोषित वित्तीय, आपराधिक, शिक्षा, लिंग एवं अन्य विवरणों के आधार पर किया गया है.

39 मंत्री करोड़पति

इस विश्लेषण में पाया गया है कि 45 मंत्रियों में 39 (87 प्रतिशत) ऐसे मंत्री हैं, जो करोड़पति हैं, वहीं 9 करोड़ रुपये मंत्रियों की औसतन सम्पत्ति है. सबसे ज्यादा सम्पत्ति तिलोई के मयंकेश्वर शरण सिंह की है, जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 58.07 करोड़ घोषित की है. वहीं, सबसे कम संपत्ति विधान परिषद के सदस्य धर्मवीर सिंह की है. उन्होंने अपनी संपत्ति 42.91 लाख घोषित की है.

Also Read: Yogi Govt 2.0: ना विधायक और ना ही MLC फिर भी बने मंत्री, योगी कैबिनेट के वे नाम जिन्होंने सबको चौंकाया
20 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले

अगर बात आपराधिक मामलों की करे तो 22 (49 प्रतिशत) ऐसे मंत्री हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 20 (44 प्रतिशत) ऐसे मंत्री हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं.

Also Read: केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, ऐसा रहा है राजनीतिक सफर
37 मंत्रियों ने किया स्नातक 

मंत्रियों की शैक्षिक योग्यता का विश्लेषण करने पर पता चला कि 9 (20 प्रतिशत) ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता 8वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 36 (80 प्रतिशत) ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक या इससे अधिक घोषित की है.

पांच महिलाओं को बनाया गया मंत्री 

बात अगर आयु की करे तो 20 (44 प्रतिशत) ऐसे मंत्री हैं, जिनकी आयु 30 से 50 वर्ष के बीच है. वहीं, 25 (56 प्रतिशत) ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने अपनी आयु 51 से 70 वर्ष की बीच घोषित की है. कुल 45 मंत्रियों में से 5 (11 प्रतिशत) महिला मंत्री हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें