15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश बोले- I-N-D-I-A में सीटें मांगने के बजाय दे रही सपा, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर बातचीत के बाद फैसला

अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने घोसी में प्रशासन ने बहुत दबाव बनाया था. नेताओं को रेड कार्ड दिए, अल्पसंख्यकों को मतदान से रोकने को तमाम तरह से दबाव बनाया, उसके बाद भी घोसी की जनता ने समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जिताया.

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्ष के गठबंधन India National Developmental Inclusive Alliance (I-N-D-I-A) में सीटों के बंटवारे को लेकर में कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन में सीट मांग नहीं रही है, सीट दे रही है. गठबंधन के सभी सहयोगी दलों से मिलकर सीटों पर बात हो जाएगी. हमने पहले भी गठबंधन किए थे और समाजवादी पार्टी ने त्याग किया था, इस बार लड़ाई बड़ी है. समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलेगी.

अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने घोसी में प्रशासन ने बहुत दबाव बनाया था. नेताओं को रेड कार्ड दिए, अल्पसंख्यकों को मतदान से रोकने को तमाम तरह से दबाव बनाया, उसके बाद भी घोसी की जनता ने समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जिताया. उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव की जीत की घोषणा का संदेश बहुत बड़ा है. घोसी की जीत ने नया रास्ता दिखाया है. कार्यकर्ता और नेता अपना चुनाव समझकर आंदोलनकारी बनाकर सरकार के खिलाफ एक हो जाए तो जीत भी मिलेगी और संदेश भी बड़ा जाएगा.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कई सीटों पर मजबूत है, पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, अब गठबंधन बन गया है तो गठबंधन के साथ बातचीत करके मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए फैसला करेंगे.

Also Read: पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें

बसपा सांसद दानिश अली के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि दानिश अली गठबंधन में चुनाव जीते थे, वह समाजवादी पार्टी के भी हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी जैसे नेताओं पर हमेशा के लिए चुनाव न लड़ने का प्रतिबंध लग जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग चेहरे ही नहीं, जुबान से भी पहचाने जाते हैं. यह भाजपा के कोई पहले नेता नहीं है, अगर आंकड़ा निकाल कर देख लिया जाए तो भाजपा के कई नेताओं ने इसी तरह के बयान दिए हैं.

अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सन् 2024 के लोकसभा चुनावों में संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई ऐतिहासिक होगी. लोकतंत्र को बचाना क्रांति से कम नहीं है. यह अवसर भविष्य की बड़ी जिम्मेदारी का भी है. केन्द्र से भाजपा सरकार की विदाई उत्तर प्रदेश को सुनिश्चित करना है. इसलिए पूरी दमदारी से एकजुट होकर समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में मतदान का 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल करेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी उपचुनाव में कार्यकर्ताओं, नेताओं ने बड़ी जिम्मेदारी और पूरी ईमानदारी से भाजपा से ऐतिहासिक लड़ाई लड़कर चुनाव जीता है. आगामी लोकसभा चुनाव पीडीए- पिछड़ा, दलित, मुस्लिम अल्पसंख्यक सभी मिलकर जीत दिलाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि अम्बेडकरवादी और समाजवादी मिलकर बाबा साहब और डॉ. राममनोहर लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव के सपनों को पूरा करेंगे। समाजवादी पार्टी संविधान और लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध तथा संघर्षरत है. सरकार और प्रशासन संविधान और लोकतंत्र को बर्बाद करने का काम कर रहा है.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में अन्याय की पराकाष्ठा है। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. वह भ्रष्टाचार में सराबोर है. अस्पताल में इलाज नहीं है. डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. भाजपा ने एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया. भाजपा ने खुद तो कुछ किया नहीं समाजवादी सरकार के समय हुए विकास कार्यो को अपना बताने का काम कर रही है. भाजपा समाजवादी सरकार में बनी सभी जनहित की योजनाओं का बर्बाद कर रही है. किसानों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। उनको फसल का लागत मूल्य नहीं मिल रहा है। छात्र-नौजवानों के सपनों को भाजपा सरकार ने तोड़ा है.

सभागार में शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव, रामअचल राजभर विधायक, राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, हाजी इरफान सोलंकी, राजेन्द्र कुमार विधायक, दयाराम पाल, राजीव राय, उदयवीर सिंह एवं डॉ. राजपाल कश्यप, रामजतन राजभर, अल्ताफ अंसारी, कृष्ण कन्हैया पाल, रीबू श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, नवरत्न, एस.के. राय महेंद्र चौहान, अमरेन्द्र बहादुर यादव, सलामत उल्लाह, राणा प्रताप सिंह, लालचंद यादव आदि प्रमुख नेता उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें