देशभर में तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि आने जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का कोई ठिकाना नहीं है, चुनाव के बाद फिर ला सकती है.
अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जो लोग माफी मांग रहे हैं, उन्हें राजनीति छोड़ कर माफी मांगनी चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार चुनाव से डर गई है, इसलिए कानून वापस लिया. इधर, प्रियंका गांधी ने भी प्रेस वार्ता कर केंद्र पर निशाना साधा.
3 कृषि क़ानून किसान हित में तो वापस हुए ही हैं लेकिन सरकार चुनाव से डर गई और वोट के लिए क़ानून वापस लिए हैं… हो सकता है कि सरकार चुनाव के बाद फिर से ऐसा कोई क़ानून लेकर आए। यह भरोसा कौन दिलाएगा कि भविष्य में ऐसे क़ानून नहीं आएंगे जिससे किसान संकट में आए?: सपा प्रमुख अखिलेश यादव pic.twitter.com/5EMMiPHNBo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2021
प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी सरकार हत्यारों को संरक्षण दे रही है. पीएम मोदी अपने मंच पर अजय मिश्र टेनी को रखते हैं. इनका माफी चुनाव तक ही है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि सरकार वोट के खातिर कानून वापस ली है.
वहीं सपा कार्यालय में एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें लिखा गया है कि साफ नहीं है इनका दिल, चुनाव बाद फिर लाएंगे बिल. अखिलेश यादव ने कहा कि इनकी नियत साफ नहीं है. सपा सुप्रीमो ने कहा कि बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार को जवाब देना होगा.
गौरतलब है कि आए देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने का ऐलान किया. पीएम ने इस दौरान देश ने माफी मांगते हुए कहा कि मैं जो भी कर रहा हूं, आप लोगों के लिए ही कर रहा हूं. कृषि कानून लागू होने के बाद लगातार देश-भर में किसान आंदोलन कर रहे थे.