23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में छात्र-छात्राओं को बांटे लैपटॉप, बीजेपी सरकार को बताया बुरे नंबरों से फेल

अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को आजमगढ़ के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा...

Lucknow news: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को आजमगढ़ के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार स्वयं बुरे नंबरों से फ़ेल से हो गयी है, वो अच्छे नंबरों से पास होनेवालों का सम्मान क्या करेगी.

पूर्व सीएम ने खुद ट्वीट कर भी इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा- आजमगढ़ के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करके, उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना बहुत अच्छा लगा. प्रतिभा का सम्मान देश का भविष्य बनाता है. जो भाजपा सरकार स्वयं बुरे नंबरों से फ़ेल से हो गयी है, वो अच्छे नंबरों से पास होनेवालों का सम्मान क्या करेगी.

इस बार बीजेपी का सफाया तय- अखिलेश

सपा सुप्रीमो ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आजमगढ़ समाजवादी लोगों का गढ़ है. उन्होंने कहा कि, इस विधानसभा चुनाव में ऐसा कुछ होगा कि, जिसकी बीजेपी ने कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी का सफाया तय है, क्योंकि इन्होंने लोगों को रोजगार का सफाया किया है.

Also Read: सपा-प्रसपा के गठबंधन पर संशय बरकरार, शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को लेकर कही ये बड़ी बात

इधर, समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है. बता दें कि सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर अखिलेश यादव और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आगामी चुनाव में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नारे खेला होवे की तर्ज पर यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ‘खदेड़ा होवे’ नारा दिया है. बता दें कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जी जान से जुट गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें