15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओमिक्रोन को लेकर UP में अलर्ट जारी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश

ओमिक्रोन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, पीएचसी और सीएचसी में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के बात कही है.

Lucknow News: कोविड-19 के बाद अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर देशभर में दहशत का माहौल हो. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतलाओं और मेडिकल कॉलेजों में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने नए वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं.

अस्‍पतालों में व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करने के निर्देश

प्रदेश में कोरोना के नए मामलों पर रोक लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों को ओमीक्रोन को लेकर अस्‍पतालों में व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 138 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 21.13 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं.

आगरा से 100 विदेशी लापता

इधर, ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप के बीच विदेश से आगरा आए 100 लोगों के लापता होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई विदेशी किसी अस्पताल में उपचार कराता नजर आए तो, तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें.

हर जनपद में 5-7 लाइव सपोर्ट एंबुलेंस- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, आज प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कुछ कर रहा है. स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुई हैं, 2017 के पहले किसी भी सरकारी अस्पताल में लाइव सपोर्ट एंबुलेंस नहीं थीं. आज हर जनपद में 5-7 लाइव सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध हैं.

देश में ओमीक्रोन के 21 मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के 17 और मामले सामने आए जिनमें नौ मामले राजस्थान की राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं, जबकि सात महाराष्ट्र और एक मामला दिल्ली में रिपोर्ट किया गया है. देश में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें