लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024 ) को लेकर अपनी तैयारी को तेज कर दी है. कमल को खिलने से रोकने के लिए समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दल की सक्रियता को निष्प्रभावी करने अमित शाह उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सात अप्रैल को कौशाम्बी आएंगे. दलितों के बीच भाजपा की पैठ बनाने और विरोधी दलों की काट के लिये सात से नौ अप्रैल तक आयोजित कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन भी करेंगे.
भाजपा की दलित वोटबैंक को साधने की मुहिम को सफल बनाने के लिये अमित शाह कौशांबी महोत्सव में आयोजित एक दलित सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय हैं कि बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मोर्चा खोले हुए है. भाजपा के मिशन 2024 को विपक्षी दल किसी तरह की टक्कर न दे पाएं इसको लेकर लेकर भाजपा दलित वोटबैंक को मिशन मोड में साध रही है. कौशांबी महोत्सव का आयोजन सांसद विनोद सोनकर द्वारा कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले इसकी थीम को लेकर आम लोगों से रायशुमारी भी की गयी थी.
पिछले चुनाव परिणाम बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) का हार्ड वोटर माने जाने वाला दलित वर्ग छिटक रहा है. इस छिटके हुए वोट को ‘ अपना ‘ बनाने की सभी दलों में होड़ मची है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मंगलवार को कानपुर में खटीक समाज के कार्यक्रम में चाचा शिवपाल सिंह के साथ शिरकत करना इसी सियासत के रूप में देखा जा रहा है. कौशांबी महोत्सव में केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन के साथ-साथ यूपी भाजपा ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है.