14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में बाबा के साथ फिर हाजिर हुईं अनामिका अंबर, बोलीं- ‘दहसतगर्दी कंप कंप जा रए, गोली मारी गोली खा रए’ देखें

होली के मौके पर अनामिका जैन अंबर का 'यूपी में बाबा हैं' पार्ट-3 रिलीज होते ही लोग बेहद पंसद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अनामिका जैन अंबर ने इस बार यूपी में बाबा है में कहा है कि उनके ऐसा कहते ही कुछ लोग उन्हें ताना मारने लगे. लेकिन, वह बाबा के संग हैं.

UP Me Baba: उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के ललितपुर जनपद की बेटी प्रसिद्ध कवियत्री अनामिका जैन अंबर ‘यूपी में बाबा हैं’ के साथ एक बार फिर लोगों के सामने आई हैं. इसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में गोली मारने वाले अपराधियों के खुद गोली खाने, सकारात्मक माहौल का​ जिक्र करते हुए अपनी बात कही है. वहीं उन पर निशाना साधने वालों पर भी कटाक्ष किया है.

होली के मौके पर अनामिका जैन अंबर का ‘यूपी में बाबा हैं’ पार्ट-3 रिलीज होते ही लोग बेहद पंसद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अनामिका जैन अंबर ने इस बार यूपी में बाबा है में कहा है कि उनके ऐसा कहते ही कुछ लोग उन्हें ताना मारने लगे. लेकिन, वह बाबा के संग हैं.

अनामिका अंबर ने इस तरह कही अपनी बात

‘हमने यूपी में बाबा का कह दई, लोग तो हमपे ताने ई मारन लगे तो अब सुन लो

कि ताने हमपे ताने ठाणे, दुस्मन सब भन्नाने ठाणे,

लेकिन हम बाबा के संगे, भारत मां के लाने ठाणे

बे भारत की सेवा करबे, हमे नी चाने कछु चढ़ाबा

काएकी यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा

अपन ने देखई लई

कि दहसतगर्दी कंप कंप जा रए, गोली मारी गोली खा रए

मन में इनने जो जो ठानी, करके दिखादओ सबने मानी

मिट्‌टी में मिल जेहे अब सबरे, बुलडोजर को बुल गओ धाबा

काएकी यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा

ना खाओ न खान दओ है, सबको पूरो मान दओ है

जीजी ने गिनबाए दाने, इक इक करके लगे ठिकाने

न तो बिल्कुल देर हुई है, और न हुइए कछु छलाबा

काएकी यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा

कासी न्यारी न्यारी कर दई, दुनिया भर पे भारी कर दई

जो श्रृद्धा पे कर्ज चढ़ो थो, चुकता सबई उधारी कर दई

झूम रही है ज्ञानवापी, खुस हैं अपने नंदी बाबा

काएकी यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा’


जौन जे काबा-काबा लगे चिल्लाने, उन्हें हम आ गए बतावे

2022 यूपी चुनाव में जब अनामिका अंबर ने ‘यूपी में बाबा है’ गीत लॉन्च किया था, तो कहा था ‘सब ने अपनी-अपनी मन की कही, कऊ ने ये कही, कऊ ने वो कही…उत्तर प्रदेश की हर बात कही. बुंदेलखंड की किसी ने नहीं कही. इसलिए हमने सोचा हम भी कह दें.’ ‘जौन जे काबा- काबा लगे चिल्लाने, उन्हें हम आ गए बतावे. इते नहीं है, कुछ दिखावा क्योंकि यूपी में हैं बाबा…यूपी में बाबा..यूपी दंगा मुक्त करा दइ, घरन-घरन में गैस भरा दे… हथियारन की लगा फैक्ट्री बुंदेलखंड को देऊ बढ़ावा, यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा’

विधानसभा चुनाव में ‘यूपी में बाबा’  के कारण बटोरी सुर्खियां

अनामिका जैन अंबर ने मेरठ के कवि सौरभ जैन सुमन से प्रेम विवाह किया है. सौरभ भी कवि हैं. कवि सम्मेलन के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और फिर इन्होंने एक दूसरे का जीवनसाथी बनने का फैसला किया. अनामिका जैन अंबर ने कविता पाठ के जरिए देश में लोकप्रियता हासिल की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में बाबा हैं’ गाकर वह सुर्खियों में आ गई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें