13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्‍पताल से ड‍िस्‍चार्ज चंद्रशेखर आजाद ने सरकार को घेरा, कहा- हमले पर मुख्यमंत्री ने एक शब्‍द तक नहीं बोला

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को जानलेवा हमला किया गया था. वह देवबंद में अपने समर्थक के घर तेरहवीं संस्कार से लौट रहे थे. उनको सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लखनऊ. भीम आर्मी नेता और आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम ) के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद ने अपने ऊपर हुए हमला को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पुलिस – प्रशासन की विफलता से हमला हुआ. सत्ता संरक्षित इस हमला के बाद मुख्यमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला है. सहारनपुर के निजी अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्च हुए आजाद ने मीडिया से गुरुवार को बात की. प्रदेश सरकार की कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाया.

वंचितों पर तो सदियों से हमला होते आया

भीम आर्मी नेता और आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम ) के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद ने अपने ऊपर हुए हमला को पुलिस – प्रशासन की विफलता बताया है. साथ ही भाजपा सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. हमला के दूसरे दिन अस्पताल के बाद मीडिया से बात करते हुए आजाद ने कहा कि यह आज का हमला नहीं है. वंचितों पर तो सदियों से हमला होते आया है लेकिन आज कानून का राज है. जब मेरे जैसे व्यक्ति के साथ ऐसा हो रहा है तो कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है? पिछले 24 घंटे में क्या कार्रवाई हुई ?.

Also Read: सहारनपुर हिंसा से CAA के विरोध प्रदर्शन तक, जानें भीम आर्मी चीफ कैसे बने यूपी की विपक्षी राजनीति का बड़ा चेहरा बिना सत्ता के सरंक्षण के नहीं हो सकता हमला

अपराधी अभी भी खुलेआम घुम रहे हैं, यह बिना सत्ता के सरंक्षण के नहीं हो सकता. सरकार की घोर लापरवाही है. मुख्यमंत्री का इस घटना पर बिल्कुल न बोलना स्पष्ट करता है कि वे अपराधियों को सरंक्षण दे रहे हैं. भीम आर्मी नेता ने हमला में प्रयोग की गई गाड़ी की बरामदगी को लेकर कहा कि गाड़ी भी इसलिए बरामद हुई क्योंकि गांव वालों ने पुलिस को बताया दिया था. पुलिस की इंटेलीजेंस पूरी तरह से विफल है. हमलावर अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए.

कमिश्नर के कुत्ते का दिया उदाहरण

वहीं भीम आर्मी नेता और आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम ) के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि वह किसी रानी के बेटे होते तो अब तक हमलावर पकड़े जामे. उनका मामला कमिश्नर से जुड़ा होता तो कमिश्नर के कुत्ते की तरह चार पांच घंटे में हमलावर भी पकड़े जाते. आरोप लगाया कि वह कमिश्नर का बेटा है इसलिए किसी को चिंता नहीं है कि मर भी जाएगा तो क्या होगा.

चंद्रशेखर को धमकी देने वाला गिरफ्तार,

भीम आर्मी नेता और आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम ) के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद को धमकी देने आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक ने चंद्रशेखर आजाद को सोशल मीडिया पर धमकी दी थी. अमेठी के गौरीगंज से गिरफ्तार युवक को एसपी के सामने पेश किया गया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. युवक के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था. सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें