Prayagraj: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की सनसनीखेज तरीके से हत्या करने वाले तीनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त में हैं. शनिवार देर रात से ही पुलिस उनसे पूछताछ कर वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जांच पड़ताल में सामने आया है कि ये तीनों ही प्रयागराज के बाहर के हैं और हत्याकांड के लिए जनपद आए थे.
हत्यारोपियों के नाम लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी बताए जा रहे हैं. लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य, सनी को पुलिस लाइन में रखकर रातभर पूछताछ हुई. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में शामिल लवलेश तिवारी बुंदेलखंड के बांदा जनपद का रहने वाला है. वहीं सनी भी बुंदेलखंड के ही हमीरपुर जनपद का निवासी है, जबकि तीसरा आरोपी अरुण मौर्य कासगंज जिले का रहने वाला है.
कहा जा रहा है कि अतीक अहमद के कातिलों ने पूछताछ में बताया है कि वे बड़ा माफिया बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने सनसनीखेज तरीके से वारदात को अंजाम दिया. कहा जा रहा है शूटर्स ने पूछताछ में बताया है कि वे छोटे-मोटे माफिया नहीं बनना चाहते थे. तीनों आरोपी इस वारदात के बाद सुर्खियों में आना चाहते थे. इसलिए उन्होंने योजना बनाकर मीडिया के सामने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि इन बातों की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस की टीम अतीक अहमद, अशरफ और अपराधियों के कनेक्शन को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
Also Read: अशरफ को पहले से था मौत का खौफ, बरेली जेल से प्रयागराज जाते समय दिए थे संकेत, जानें किस पर लगाया था आरोप
हत्यारोपी लवलेश के पिता स्कूल में बस चलाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें शनिवार को टीवी पर खबर आने के बाद अपने बेटे के बारे में पता चला. लवलेश वहां कैसे पहुंचा, वह नहीं जानते. उन्होंने कहा कि वह नशा करता है. लवलेश का परिवार से कोई संबंध नहीं है. वर्षों से बोलचाल बंद है. इस वजह से वह कुछ नहीं कह सकते. लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए में दाखिला लिया था. फर्स्ट ईयर फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. वह कुछ वर्षों पहले लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में जेल भी जा चुका है. वहीं सनी हमीरपुर के थाना कुरारा इलाके का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर लगभग 17 मामले दर्ज हैं. शूटर सनी कई वर्षों से अपने घर नहीं आया है. उसके माता पिता की मौत हो चुकी है.