लखनऊ: राजधानी के आईआईएम रोड पर बिजली चोरी पकड़ने गयी टीम पर हमला बोल दिया. एक जेई के सिर पर रॉड मार दी. जिससे उनका सिर फट गया. बुरी तरह से घायल जेई को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके सिर में सात टांके लगाये गये हैं. इस हमले में कई अन्य कर्मचारियों को भी चोट आयी है.
बताया जा रहा है कि जेई अंकुश मिश्रा चेकिंग टीम के साथ दिगुरिया क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच करने गये थे. सुबह 7 बजे लगभग गांव के लोगों ने चेकिंग टीम को घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी. गांव के लोग टीम पर वापस लौटने का दबाव बना रहे थे. साथ ही लोगों ने उनके साथ मारपीट करने की धमकी थी दी.
Also Read: महिलाओं में सुरक्षा की भावना जगाना नये डीजीपी की पहली प्राथमिकता, चार्ज लेते ही विजय कुमार ने साझा की रणनीति
जानकारी के अनुसार जेई अंकुर मिश्रा ने गांव वालों को धमकी को नजर अंदाज करते हुये जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इस पर शोएब नाम के एक युवक सहित कई लोग लाठी-डंडे व रॉड लेकर आ गये और हमला बोल दिया. इस पर चेकिंग टीम में भगदड़ मच गयी. कई कर्मचारी व अधिकारी वहां से भाग निकले, लेकिन जेई अंकुर मिश्रा को लोगों ने पीट दिया. किसी ने रॉड से उनके सिर पर हमला बोल दिया.
इस हमले में जेई अंकुर मिश्रा का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गये. किसी तरह जेई जान बचाकर वहां से भागे. इसके बाद उन्हें आईआईएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनके सिर में सात टांके लगाये गये. जेई को अस्पताली में ही भर्ती किया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर जेई का हालचाल लिया.
मंगलवार को भी बिजली विभाग के चेकिंग दस्ते को चिक मंडी और गोलागंज इलाके में लोगों का विरोध झेलना पड़ा. जैसे ही चेकिंग दस्ते ने बिजली चोरी की जांच और कनेक्शन कटने की शुरुआत की लोगों ने उन्हें घेर लिया था. बताया जा रहा है कि अब्दुल हफीज के घर में सात किलोवाट और नीतू के घर में पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गयी. लेकिन लोग हंगाम करते रहे. जांच टीम ने जब पुलिस बल से लाठीचार्ज की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, तब लोग शांत हुए.