12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Deepotsav 2021: राम-सीता शोभा यात्रा के साथ दीपोत्सव की शुरुआत, शाम में जलेंगे लाखों दीपक

इस साल अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर 9.50 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य है. इस बार बीजेपी सरकार के कार्यकाल का अंतिम वर्ष है. इस लिहाज से सीएम योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या दीपोत्सव को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं.

Ayodhya Deepotsav 2021: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव शुरू हो चुका है. बुधवार की सुबह दस बजे श्रीराम और माता सीता की झांकी निकाली गई. इसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस साल अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर 9.50 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य है. इस बार बीजेपी सरकार के कार्यकाल का अंतिम वर्ष है. इस लिहाज से सीएम योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या दीपोत्सव को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं. यहां पढ़ें अयोध्या दीपोत्सव में क्या है खास.

Also Read: Ayodhya Deepotsav 2021: दिवाली पर यहां लगता है ‘गधों का मेला’, अयोध्या दीपोत्सव की तरह दूर तक है चर्चा
दीपोत्सव में अब तक कितने दीपक जलाए गए?

  • 2017:- 1,80, 000 दीपक

  • 2018:- 3,01,152 दीपक

  • 2019:- 5,50,000 दीपक

  • 2020:- 5,51,000 दीपक

मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र किया जा रहा है कि अयोध्या में राम की पैड़ी में नौ लाख दिए जलाए जाएंगे. इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी गिनती के लिए मौजूद रहेगी. अयोध्या में तीन लाख दीपक जलाने का लक्ष्य है. इस तरह से दिवाली पर 12 लाख दीपक जलेंगे. अयोध्या दीपोत्सव के अवसर पर हर मंदिर और मठ में भी दीपक जलाए जाएंगे. इसके अलावा महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा. सरयू नदी तट पर शानदार लेजर शो दिखाया जाएगा. इसमें लाखों की भीड़ आएगी.


Also Read: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी में जुटे चेहरों की देखते बनती है खिलखिलाहट, भव्य है नज़ारा…
अयोध्या दीपोत्सव में होने वाले कार्यक्रम क्या हैं?

अयोध्या जी में दीपोत्सव के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत सुबह दस बजे भगवान श्रीराम और माता सीता की भव्य शोभा यात्रा से हो गई है. दोपहर 1:35 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद 1:45 बजे राम कथा पार्क से सीएम योगी कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.

राम कथा पार्क में ही पुष्पक विमान से राम-सीता और लक्ष्मण उतरेंगे. इनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. राम कथा पार्क में राज्याभिषेक के बाद सीएम योगी संबोधन करेंगे. यहां से सीएम योगी राम की पैड़ी पहुंचेंगे. राम की पैड़ी में दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे. राम की पैड़ी में 9:15 बजे तक सीएम योगी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें