27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में साधु की हत्या, चंद कदमों की दूरी पर पुलिस की मौजूदगी में हुई वारदात

साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्‌टी के साकेतवासी संत दुर्बल दास के शिष्य थे. वह हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर की सीढ़ी के बगल में चरण मंदिर में रहते थे. वहीं कमरे में साधु का शव गुरुवार को पाया गया.

Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में साधु की हत्या कर दी गई. साधु का शव गुरुवार को कमरे में मिला. इस घटना से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिस को जानकारी दी गई. इसके बाद आईजी, एसएसपी सहित पुलिस के अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. अहम बात है हनुमानगढ़ी से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस टीम की मौजूदगी रहती है, इसके बावजूद वारदात को अंजाम दे दिया गया. बताया जा रहा है कि 44 वर्षीय साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्‌टी के साकेतवासी संत दुर्बल दास के शिष्य थे. वह हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर की सीढ़ी के बगल में चरण मंदिर में रहते थे. वहीं कमर में साधु का शव गुरुवार को पाया गया. कहा जा रहा है कि साधु के गले पर गहरा घाव भी पाया गया है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और उसने कमरे से सबूत जुटाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि परिसर में सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे. वहीं परिसर में रहने वाला ऋषभ शुक्ला घटना के बाद से फरार है. इसलिए उस पर हत्या का शक जताया जा रहा है. शुरुआती जांच में इसे अंबेडकरनगर के भीटी में करीब दस बीघा जमीन के स्वामित्व का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस साधुओं से पूछताछ कर रही है.

शरीर में कई जगह मिले धारदार हथियार के निशान

साधु के के गले, सीने व पीठ पर धारदार हथियार के गहरे निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि पहले किसी पतले तार से उसका गला घोंटा गया फिर चाकू से वार किया गया. बताया जा रहा है कि साधु आश्रम के सबसे अंदरूनी हिस्से के तीसरे कमरे में रहता था. उसके साथ दो शिष्य भी रहते थे. घटना के बाद से ऋषभ शुक्ला नामक शिष्य मौके से फरार मिला जबकि दूसरे शिष्य गोविंद दास को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फरार ऋषभ शुक्ला को साधु ने 15 दिन पहले ही अपने साथ रखा था. वह खाना बनाता था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Also Read: UP Crime: कानपुर देहात में डबल मर्डर से हड़कंप, बुजुर्ग और युवती की चाकू से गोदकर हत्या, दोनों बेटे गिरफ्तार
सीसीटीवी बंद करने वाला फुटेज में आया नजर

पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे लूट का भी अंदेशा हो सकता है. मंदिर व आसपास रहने वाले नागा साधुओं के मुताबिक साधु रामसहारे दास हनुमानजी का श्रृंगार आदि करता था. आश्रम में सभी कमरों में सीसीटीवी लगा हुआ था, लेकिन उसे किसी ने बंद कर दिया. पुलिस को कुछ ऐसे फुटेज मिले हैं, जिसमें सीसीटीवी बंद करने वाला कैद हो गया है. पुलिस ने फुटेज व हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में ले लिया है.

हत्या के खुलासे के लिए लगाई गईं चार टीमें

एसपी राजकरण नायर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है. हत्या का कारण क्या है और किसने की इसकी जांच की जा रही है. एक माह के अंदर हनुमानगढ़ी परिसर में यह दूसरी वारदात है. इससे पूर्व इसी आश्रम के सामने स्थित एक दूसरे आश्रम में संस्कृत के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें