15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम खां रामपुर जेल से पहुंचे हरदोई, बेटा अब्दुल्ला सीतापुर कारागार में शिफ्ट, सात-सात साल की मिली है सजा

आजम खां को हरदोई और अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है. दोनों को अलग-अलग गाड़ियों से ले जाया गया, जबकि डॉ. तजीन फातिमा को रामपुर जेल में ही रखा गया है. वहीं आजम खां को एनकाउंटर का डर सता रहा है. रामपुर जेल से बाहर निकलने के बाद आजम खां ने एनकाउंटर की आशंका जताई.

Rampur News: दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में रामपुर की एमपीएमएलए कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को अलग-अलग जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा सुनाई गई है. इसके बाद तीनों को कोर्ट से रामपुर जेल भेज दिया गया. वहीं तभी से संभावना जताई जा रही थी कि तीनों को दूसरी जिले की जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर जेल प्रशासन तक अपनी रिपोर्ट भेज चुका था. इसके बाद आजम और अब्दुल्ला को रामपुर से बाहर भेजने का आदेश पुलिस प्रशासन को मिल गया है. आदेश के बाद आजम खां को हरदोई और अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है. दोनों को अलग-अलग गाड़ियों से ले जाया गया, जबकि डॉ. तजीन फातिमा को रामपुर जेल में ही रखा गया है. वहीं आजम खां को एनकाउंटर का डर सता रहा है. रामपुर जेल से बाहर निकलने के बाद आजम खां ने एनकाउंटर की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है. भारी सुरक्षा के बीच आजम खां को गाड़ी में बिठाया गया. बीच में बैठने से उन्होंने इनकार कर दिया. आजम खां ने कहा कि बीमार आदमी हैं. कमर बीच में बैठने की इजाजत नहीं देती. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से उम्र का लिहाज करने की अपील की.

रामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि सपा नेता आजम खां को हरदोई जेल और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल भेजा गया. इसके अलावा डॉ. तजीन फातिमा को रामपुर जेल में ही रखने के आदेश मिले थे, इसलिए उन्हीं यहीं रखा गया है.

Also Read: Gorakhpur Earthquake: नेपाल के बाद गोरखपुर में भूकंप के झटकों से बाहर निकले लोग, जान-माल का नुकसान नहीं
सीतापुर जेल में ढाई वर्ष रह चुके हैं अब्दुल्ला आजम

सपा नेता आजम खां पहली दफा हरदोई की जेल में रहने पहुंचे हैं. उनका इस जेल से कोई नाता नहीं है. वहीं सीतापुर जेल से अब्दुल्ला आजम का पुराना नाता रहा है. वह यहां करीब ढाई साल तक सीतापुर जेल में रह चुके हैं. सपा नेता आजम खां ने अपने परिवार समेत 26 फरवरी 2020 को गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में सरेंडर किया था. उनके साथ पत्नी डॉ.तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खां में थे. तीनों को उस वक्त सीतापुर में जेल में रखा गया था.

करीब ढाई साल पहले अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. इससे पहले उनकी मां तजीन फातिमा रिहा हुई थीं. साथ ही सबसे बाद में 27 माह बाद सपा नेता आजम खां जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. सीतापुर जेल अब्दुल्ला के लिए पुरानी है. इसके साथ ही रामपुर जेल में अपने पति और बेटे के साथ रह रहीं डॉ. तजीन फातिमा अब अपने पति और बेटे से दूर हो गई हैं. शासन के निर्देश पर उनको रामपुर की जेल में ही रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें