लखनऊ. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी विकास सिंह को NIA ने गिरफ्तार किया है. विकास सिंह उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता है. विकास सिंह की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. पटियाला हाउस कोर्ट ने विकास सिंह को 5 दिन की NIA हिरासत में भेज दिया है. NIA ने विकास सिंह की 7 दिन की हिरासत की मांग की थी. NIA लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से विकास सिंह के रिश्तों को लेकर छानबीन कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी को संदेह है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों को उत्तर प्रदेश में शरण दिलाने में विकास सिंह की सक्रिय भूमिका रही है. NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक खालिस्तानी समर्थक को पकड़ा था. पूछताछ में विकास सिंह का नाम सामने आने की बात भी कही जा रही है. NIA की टीम ने विकास सिंह की तलाश में पहले लखनऊ के गोमतीनगर अपार्टमेंट में छापेमारी की थी. इसके बाद टीम विकास के अयोध्या के देवगढ़ गांव पहुंची और उससे पूछताछ की थी.
Also Read: वाराणसी में ड्रोन उजागर कर रहा बिजली चोरों का कारनामा, कैमरे में कैद हुई महिलाओं की करतूत
NIA की टीम विकास के अयोध्या के देवगढ़ गांव भी पहुंची थी और उससे पूछताछ की थी. बिश्नोई गैंग के शूटर और सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के शूटर विकास सिंह के अयोध्या स्थित फार्म हाउस पर कई दिन तक रुके थे. इतना ही नहीं, मोहाली में इंटेलीजेंस की बिल्डिंग पर रॉकेट लॉन्चर से जो हमला किया गया था, ये हमला करने वालों में से एक नाबालिग आरोपी विकास सिंह के यहां काम करता था. लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने विकास सिंह के नाम का खुलासा किया था.