Free Smartphone and Tablet: प्रदेश के होनहार छात्र-छात्राओं को शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण करेगी. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सीएम योगी डीजी शक्ति (DIGI Shakti Portal) नाम से एक पोर्टल का भी सीएम योगी आज शुभारंभ करेंगे. इसके जरिए टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा.
बता दें कि पोर्टल के माध्यम से छात्रों को पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा सकेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर जानकारी दी जाएगी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर सपा सरकार में बांटे गए लैपटॉप को लेकर संदेह के घेरे में डाल में दिया है.
ट्वीट में लिखा गया है, ‘सपा सरकार ने 15 लाख लैपटॉप खरीदने का ब्यौरा दिया, बांटे सिर्फ 6.11 लाख. 110 करोड़ के 9 लाख लैपटॉप में किया बंदरबांट. अखिलेश जी…ये लैपटॉप घोटाले का पैसा ‘इत्र घोटाले’ में तो नहीं ‘गंध’ फैला रहा है. #सपा_मतलब_भ्रष्टाचार.’ हालांकि, भाजपा की ओर से किए गए इस ट्वीटर ‘वॉर’ के जवाब में सपा की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
सपा सरकार ने 15 लाख लैपटॉप खरीदने का ब्यौरा दिया, बांटे सिर्फ 6.11 लाख।
110 करोड़ के 9 लाख लैपटॉप में किया बंदरबांट
अखिलेश जी… ये लैपटॉप घोटाले का पैसा 'इत्र घोटाले' में तो नहीं 'गंध' फैला रहा है #सपा_मतलब_भ्रष्टाचार pic.twitter.com/aG5ovn2W9P
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 25, 2021
बता दें कि रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक पूरी व्यवस्था नि:शुल्क है. सरकार की ओर से स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर अब तक का सबसे बड़ा टेंडर जारी किया गया है. 4700 करोड़ की लागत से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कई नामी कंपनियों ने टेंडर किया है. इन कंपनियों में टैबलेट के लिए विशटल (आईरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन), स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) शामिल हैं.
Also Read: UP के एक लाख युवाओं को आज सीएम योगी देंगे FREE स्मार्टफोन-टैबलेट का तोहफा