9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Yatra: आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को दी शुभकामनाएं, सफलता का दिया आशीर्वाद…

आचार्य सत्येंद्र दास ने विश्वास जताया कि यह यात्रा नाम के अनुरूप देश को एकजुट करने में सफल होगी. इसके लिए उन्होंने सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की भारतीय परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा कि इस देश को पूरी तरह से एकजुट रहना ही चाहिए, तभी वह कहीं अधिक प्रगति कर सकता है.

Lucknow: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Yodo Yatra) के दूसरा चरण का गाजियाबाद के लोनी से आज आगाज हो गया. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कांग्रेसी लोनी पहुंचे. राहुल गांधी को इस यात्रा की सफलता के लिए विभिन्न दलों और संगठनों के नेताओं सहित संतों ने शुभकामनाएं दी हैं. इनमें श्री रामजन्मभूमि, अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का राहुल गांधी को शुभकामना देना बेहद सुर्खियों में है.

भारत जोड़ो यात्रा मंगलमय हो

आचार्य सत्येंद्र दास ने भारत जोड़ो यात्रा को स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने इसकी सफलता के लिए राहुल गांधी को पत्र भेज कर अपनी शुभकामनाएं दी हैं. सत्येंद्र दास ने अपने पत्र में कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं कि आपकी भारत जोड़ो यात्रा मंगलमय हो. आपकी जो देश जोड़ने की यात्रा है, वह पूर्ण हो. जो लक्ष्य आप लेकर चल रहे हैं, उसमें आपको सफलता मिले. आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु रहें.

नाम के अनुरूप देश को एकजुट करने में सफल होगी यात्रा

उन्होंने विश्वास जताया कि यह यात्रा नाम के अनुरूप देश को एकजुट करने में सफल होगी. इसके लिए आचार्य सत्येंद्र दास ने सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की भारतीय परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा, इस देश को पूरी तरह से एकजुट रहना ही चाहिए, तभी वह कहीं अधिक प्रगति कर सकता है तथा आतंकियों एवं अलगाव से सफलतापूर्वक लड़ सकता है.

राजनीति से न जोड़ा जाए आशीर्वाद को

उन्होंने कहा कि आप देश के हित में जो भी कार्य कर रहे हैं, वह वस्तुतः सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय है. इसी मंगल कामना के साथ शुभ आशीर्वाद. प्रभु राम लला की कृपा आपके ऊपर बनी रहे. आचार्य सत्येंद्र दास ने अपने इस आशीर्वाद को राजनीतिक समर्थन और विरोध से जोड़कर नहीं देखे जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जो भी देश को एकजुट करने की बात करेगा, उसके प्रति रामलला का और हमारा आशीर्वाद है.

महंत जन्मेजय ने भी दी शुभकामनाएं

इसके साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को आशीर्वाद देने वालों में जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ वही काम कर रहे हैं, जो भारत मां से प्रेम करने वाले किसी भी राजनेता को करना चाहिए. उनका यह प्रयास सभी के लिए स्वागत योग्य होना चाहिए. उनकी इस कोशिश या संतों के आशीर्वाद को राजनीतिक चश्मे से देखना उचित नहीं है.

अखिलेश ने लक्ष्य हासिल करने की जताई उम्मीद

बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यात्रा के लिए आमंत्रण मिलने पर आभार जताते हुए राहुल गांधी को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. अखिलेश यादव ने इस यात्रा का आमंत्रण देने के लिए राहुल गांधी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में आमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं भारत जोड़ो की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सौहार्द ही वह सकारात्मक तत्व है, जो भारत को जोड़ते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि आशा है यह यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगी.

मायावती ने जताया आभार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी राहुल गांधी को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. बसपा सुप्रीमो को भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया था. मायावती ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं तथा राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद.

Also Read: Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Live: गाजियाबाद पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका गांधी ने किया स्वागत
प्रियंका बोलीं- सत्य का कवच पहने हैं राहुल गांधी

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया है. उन्होंने अपने कहा कि, ‘राहुल गांधी एक योद्धा हैं. राहुल, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें खोल रहे हैं. मुझे मेरे भाई पर गर्व है. नफरत की राजनीति को खत्म करना है. राहुल गांधी सत्य का कवच पहने हैं.’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे. अदानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें