Lucknow : उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश एक बार फिर तेज हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को लखनऊ आएंगे. सीएम नीतीश यहां समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. पटना में एक आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सीएम नीतिश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि वह जल्द ही भाजपा के खिलाफ ताकतों को एकजुट करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं जब बाहर जाऊंगा तब आप सभी को पता चल जाएगा.
आपको बता दें कि बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले नया गठबंधन तैयार करने की कोशिश और तेज हो गई है. दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को लखनऊ आ रहे हैं. यहां नीतीश कुमार सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. सूत्रों का दावा है कि इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. यहां बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहीम को और धार देने की कवायद भी की जाएगी. इसके बाद वे कोलकाता पहुंचेंगे, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.
बिहार में महागठबंधन सरकार के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि लखनऊ में सीएम नीतिश कुमार से अखिलेश यादव की मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार का 25 अप्रैल को दौरा पहले से ही प्रस्तावित था. लेकिन इस दौरान अभी तक अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात होना तय माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश कुमार कुछ और विपक्षी नेताओं से भी लखनऊ में मुलाकात कर सकते हैं. गौरतलब है कि नीतीश कुमार बीते लंबे वक्त से बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की कोशिश में लगे हुए हैं.
इसी क्रम में बीते दिनों उन्होंने दिल्ली का दौरा किया था. जहां कांग्रेस नेता राहुला गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के कई और नेताओं से मुलाकात की थी. यहां उनकी मुलाकात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि बीजेपी के खिलाफ हम गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की कोशिशें और तेज हुई हैं.