Bijnor News: यूपी के बिजनौर जनपद में मंगलवार की देर रात पिकनिक मनाकर घर लौट रहे पांच दोस्त पानी के तेज बहाव में कार सहित बह गये. इनमें से एक दोस्त ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई और साथियों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस के काफी तलाश के बावजूद अभी तक लापता युवकों का पता नहीं लग सका है.
बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी 31 वर्षीय गुलशेर पुत्र अनवर अपने चार दोस्तों के साथ घूमने निकला था. उसके साथ वसीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा, साहिल व शाहबुद्दीन निवासीगण ग्राम मेमन सादात और इसरार निवासी ग्राम बरेला थे. ये सभी मंगलवार को पिकनिक पर जाने के लिए अपनी कार से कोटद्वार के क्षेत्र दुगड्डा में गए थे.
बताया जा रहा है कि रात में सभी दोस्त पिकनिक मनाकर सेंट्रो कार से वापस आ रहे थे. इस दौरान सिद्धबली क्षेत्र में सड़क पर पानी का तेज बहाव था. मूसलाधार बारिश होने के कारण कार पानी के तेज बहाव में बहकर नदी में गिर गई. कार से गुलशेर किसी तरह कूदकर बाहर निकला और अपनी जान बचाई, जबकि उसके चारों दोस्त कार सहित पानी के तेज बहाव में बह गए.
गुलशेर ने किसी तरह से परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन सकते में आ गए. उन्हें घटना पर यकीन नहीं हुआ. सभी दोस्त जिस तरह से सुबह एक साथ पिकनिक मनाने के लिए निकले थे, उनके बारे में ऐसी खबर के बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. घटना से कोहराम मच गया और परिजन आनन-फानन में दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए.
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही नदी में डूबे चारों दोस्तों की तलाश करने का प्रयास किया गया. हालांकि अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं लग सका है. लापता युवकों के परिजन बेहद सदमे में हैं. इनकी उम्र 30 से 31 वर्ष बताई जा रही है.