UP News: भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर बुधवार को पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ध्वज फहराकर शोभा यात्रा निकाली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना. भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी का ध्वज फहराया. इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, राज्य सरकार के मंत्रीगण सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन आंकाक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमको प्रत्येक दिन नई परीक्षा के लिए खुद को तैयार करना होगा. जनता से किये गये वादों को संकल्प के रूप में आगे बढ़ाना होगा. इससे पहले उन्होंने देश भर के कार्यकर्ताओं को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशन में भाजपा द्वारा मनाया जा रहा सामाजिक न्याय पखवाड़ा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा. ऐसा मुझे विश्वास है.
सीएम योगी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, अंत्योदय से राष्ट्रोदय के सुपथ पर गतिशील भारतीय जनता पार्टी द्वारा 07 से 20 अप्रैल 2022 तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाने का निर्णय अभिनंदनीय है. नि:संदेह यह निर्धन, वंचित, शोषित, दलित और पिछड़े वर्ग के सशक्तिकरण हेतु भाजपा की प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा प्रदान करेगा. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, लोकतांत्रिक व राष्ट्रीय मूल्यों के विशालतम राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी प्रतिबद्ध एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के दौरान सरकार और संगठन ने बेहतरीन समन्वय करते हुए प्रदेश के अंदर बिना किसी भेदभाव के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं समाज के प्रत्येक तबके लिए जो काम किये, जिसके चलते विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने दो-तिहाई बहुमत से भाजपा के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार का गठन किया.
सीएम योगी ने कहा कि 1952 में जब पहला आम चुनाव इस देश के अंदर होता है, तब भारतीय जनसंघ की स्थापना होती है. भारतीय जनसंघ के पीछे का उद्देश्य भी यही थी. हमें सत्ता की राजनीति नहीं बल्कि हमें भारत के प्रति समर्पण का भाव पैदा करने वाले लोगों को एक राजनीतिक दल के रूप में आगे बढ़ाने का काम करना है. उस समय जब तत्कालीन सत्ताधारी दल भारत की अखंडता के साथ खिलवाड़ कर रहा था, कश्मीर को भारत से अलग करने की साजिश कर रहा था, उस स्थापना काल से भी बलिदान देने की आवश्यकता पड़ी तो भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया था.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1980 में फिर से जनता पार्टी से अलग होकर नई यात्रा शुरू करने की बात हुई तो वो तिथि 6 अप्रैल 1980 थी. जब भारतीय जनता पार्टी के रूप में इस दल का गठन होता है. उस समय श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई, लाल कृष्ण आडवाणी और भारतीय जनता पार्टी के उस समय के उन सभी महापुरुषओं ने इस नए दल को देश की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करने के रूप स्थपित करने का संकल्प लिया था. आज आप देख रहे होंगे कि भारत के कोटि कोटि नागरिकों की आस्था का केन्द्र बिन्दु भारतीय जनता पार्टी बनी हुई है. दुनिया के अंदर आश्चर्य और कौतूहल का विषय भी बना है. जो सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देखा था, आज वो सपना साकार हो रहा है।
Also Read: UP News: हर घर नल योजना ने बदली बुंदेलखंड और विंध्य की तस्वीर: स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि यह भाजपा में ही संभव है कि एक गरीब परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं और अपने परिश्रम और निष्ठा से एक बूथ अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के एक सामान्य कार्यकर्ता जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं और एक संन्यासी योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
Posted by: Achyut Kumar